दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद बस्तर संभाग में पहली बार पुलिस विभाग में प्रमोशन हो रहा है. इसी कड़ी में दंतेवाड़ा के हेड कॉन्सटेबल भी प्रमोट होकर अब सब इंस्पेक्टर (Dantewada police personnel promoted) बने हैं. जिले के 25 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक (head constables promoted in Dantewada ) बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने सभी पद्दोनत हुए हेड कॉन्सटेबल को बधाई दी है. पल्लव ने कहा कि पदोन्नति से जवानों का मनोबल बढ़ेगा. जिससे नक्सल विरोधी अभियानों में और तेजी आएगी.
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद बस्तर संभाग में पहली बार पुलिस विभाग में एक साथ 1300 जवानों को पदोन्नति की (Promotion of 1300 jawans) सौगात मिली है. पदोन्नति पाने वाले पुलिस जवानों में 1050 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक में पदोन्नत किया गया है. 237 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक के पद में पदोन्नत किया गया है. गुरुवार को बस्तर के आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों की सूची जारी की थी.
राज्य गठन के बाद पहली बार बस्तर में 1300 पुलिस जवानों को मिला प्रमोशन
प्रशिक्षण के बाद जवान हुए पदोन्नत
प्रधान आरक्षकों को विभागीय परीक्षा लेने के साथ बस्तर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (Bastar Police Training Center) में सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था. फिर संभाग के कुल 237 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया. इनमें बस्तर से 37, कोंडागांव से 29, नारायणपुर से 35, दंतेवाड़ा से 25, सुकमा से 22, बीजापुर से 37, कांकेर से 52, प्रधान आरक्षक शामिल है.
राज्य गठन के बाद पहला मौका
बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने बताया कि राज्य गठन के 21 साल बाद यह पहला मौका है. जब बस्तर पुलिस विभाग में सेवा दे रहे इतनी बड़ी संख्या में जवानों को पदोन्नति मिली है. जवानों में ऐसे भी जवान शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित जिलों में अपनी सेवा दे रहे हैं.