ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी, जिले में बनेगा भव्य प्रवेश द्वार - दंतेवाड़ा जिला अब विशाल प्रवेश द्वार

grand gate built in Dantewada दंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शहर में एक बड़ा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. इसके अलावा सड़कों को दोनों किनारों को चित्रों को माध्यम से सजाया जाएगा. Development of tourism in Dantewada

grand gate built in Dantewada
दंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 11:27 PM IST

दंतेवाड़ा: grand gate built in Dantewada दंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने सड़क किनारे पेड़ लगाने और भव्य प्रवेश द्वार बनाने का फैसला लिया है. NH 163 पर बनने वाले प्रवेश द्वार की लंबाई 18 मीटर, चौड़ाई 3.5 मीटर, ऊंचाई 12 मीटर होगी. प्रवेश द्वार पर मां दंतेश्वरी की पावन धरा दंतेवाड़ा में आपका हार्दिक अभिनंदन है लिखा होगा. दर्शनार्थी अब जिले में प्रवेश करते ही भक्तिमय होते हुए मां का दर्शन करेंगे. शहर में आने वाले मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण कर विशाल प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा.Development of tourism in Dantewada


सड़क किनारे पेड़ और सौंदर्यीकरण का होगा काम: धार्मिक स्थल के रूप में पहचान बनाने वाला दंतेवाड़ा जिला अब विशाल प्रवेश द्वार के नाम से नई पहचान गढ़ेगा. शहर में प्रवेश करते ही सभी को दंतेश्वरी मंदिर की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. दंतेवाड़ा शहर के मुख्य द्वार पर बनने वाला यह प्रवेश द्वार दक्षिण भारत की द्रविड़ शैली में बनाया जाएगा. प्रवेश द्वार के मध्य टॉप पर गुम्बद बनेगा. मध्य में दंतेश्वरी मां के परिसर में लगे गरुड़ स्तम्भ की तर्ज पर स्वरूप देते हुए प्रतिमा लगाई जाएगी. जिसे काले पत्थरों से बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि 2022: मां दंतेश्वरी की डोली बस्तर दशहरा के लिए रवाना




ऐसा होगा प्रवेश द्वार: इसी तरह दंतेश्वरी माता की मूर्ति के पास स्थापित मूर्ति के द्वारपाल जैसे दोनों स्तंभों में द्वारपाल की मूर्ति निर्मित की जाएगी. जिनके हाथों में त्रिशूल, भुजंग दण्डिका, गदा के साथ ही वरदहस्त हैं. द्वार को मंदिर से प्राप्त तत्वों के माध्यम से मां दंतेश्वरी के मंदिर के अनुसार बनाया गया है. इस प्रवेश द्वार का ऊपरी हिस्सा लाल पत्थरों से निर्मित होगा. दोनों स्तंभों के ऊपर शंख की प्रतिकृति बनाई जाएगी. इसके नीचे की संरचना जालीनुमा होगी. दोनों तरफ घंटी की आकृति होगी. जल्द ही निर्माण शुरू होगा. हालांकि,इसके निर्माण में कितने पैसे खर्च होंगे अभी यह स्पष्ट नहीं हैं.

दंतेवाड़ा: grand gate built in Dantewada दंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने सड़क किनारे पेड़ लगाने और भव्य प्रवेश द्वार बनाने का फैसला लिया है. NH 163 पर बनने वाले प्रवेश द्वार की लंबाई 18 मीटर, चौड़ाई 3.5 मीटर, ऊंचाई 12 मीटर होगी. प्रवेश द्वार पर मां दंतेश्वरी की पावन धरा दंतेवाड़ा में आपका हार्दिक अभिनंदन है लिखा होगा. दर्शनार्थी अब जिले में प्रवेश करते ही भक्तिमय होते हुए मां का दर्शन करेंगे. शहर में आने वाले मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण कर विशाल प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा.Development of tourism in Dantewada


सड़क किनारे पेड़ और सौंदर्यीकरण का होगा काम: धार्मिक स्थल के रूप में पहचान बनाने वाला दंतेवाड़ा जिला अब विशाल प्रवेश द्वार के नाम से नई पहचान गढ़ेगा. शहर में प्रवेश करते ही सभी को दंतेश्वरी मंदिर की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. दंतेवाड़ा शहर के मुख्य द्वार पर बनने वाला यह प्रवेश द्वार दक्षिण भारत की द्रविड़ शैली में बनाया जाएगा. प्रवेश द्वार के मध्य टॉप पर गुम्बद बनेगा. मध्य में दंतेश्वरी मां के परिसर में लगे गरुड़ स्तम्भ की तर्ज पर स्वरूप देते हुए प्रतिमा लगाई जाएगी. जिसे काले पत्थरों से बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि 2022: मां दंतेश्वरी की डोली बस्तर दशहरा के लिए रवाना




ऐसा होगा प्रवेश द्वार: इसी तरह दंतेश्वरी माता की मूर्ति के पास स्थापित मूर्ति के द्वारपाल जैसे दोनों स्तंभों में द्वारपाल की मूर्ति निर्मित की जाएगी. जिनके हाथों में त्रिशूल, भुजंग दण्डिका, गदा के साथ ही वरदहस्त हैं. द्वार को मंदिर से प्राप्त तत्वों के माध्यम से मां दंतेश्वरी के मंदिर के अनुसार बनाया गया है. इस प्रवेश द्वार का ऊपरी हिस्सा लाल पत्थरों से निर्मित होगा. दोनों स्तंभों के ऊपर शंख की प्रतिकृति बनाई जाएगी. इसके नीचे की संरचना जालीनुमा होगी. दोनों तरफ घंटी की आकृति होगी. जल्द ही निर्माण शुरू होगा. हालांकि,इसके निर्माण में कितने पैसे खर्च होंगे अभी यह स्पष्ट नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.