दंतेवाड़ा : नक्सली हमले में जान गंवाने वाले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का उनके गृहग्राम गदापाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे और मंडावी के परिजनों को ढांढस बंधाया.
मंडावी के अंतिम दर्शन के लिए आस-पास के गांव के भी कई लोग उमड़ पड़े. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं मंडावी की अंतिम यात्रा के दौरान हर किसी की आंखें नम थीं.
मंडावी मंगलवार को चुनाव प्रचार पर निकले थे इसी दौरान नकुलनार के पास नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इस हमले में मंडावी की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 3 PSO और एक ड्राइवर भी शहीद हो गए थे.