ETV Bharat / state

लोन वर्राटू अभियान: दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों का सरेंडर, क्षेत्र के विकास की रखी मांग - दंतेवाड़ा में पुलिस को कामयाबी

लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों ने सरकार से बस्तर के विकास की मांग की है. नक्सलियों को 10 -10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दी गई है.

five naxalites surrendered
5 नक्सलियों ने किया समर्पण
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:41 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. मंगलवार को 5 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को अलविदा कहते हुए दंतेवाड़ा के बोदली कैंप में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इस दौरान SP अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ DIG डी एन लाल भी मौजूद थे.

5 नक्सलियों ने किया समर्पण

SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि, लोन वर्राटू अभियान के तहत सभी नक्सलियों का बैनर पोस्टर चस्पा कर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की लगातार अपील की जा रही है. इससे प्रभावित होकर मंगलवार को 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी नक्सलियों ने सरकार से बस्तर में विकास की मांग की है.

इन नक्सलियों ने किया समर्पण

समर्पित नक्सलियों में जगदीश उर्फ रतन शामिल है, जिस पर सरकार ने 3 लाख का इनाम रखा था. इसके अलावा कमलेश और दिनेश ने समर्पण किया जो कि जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे, जिन पर 1-1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. बालकु और शिवनाथ जनमिलिशिया सदस्य थे. सभी नक्सली हत्या, आगजनी, फायरिंग, IED बलास्ट, पेट्रोल बम ब्लास्ट, पोलिंग पार्टी पर हमला, हाई टेंशन बिजली टॉवर पर ब्लास्ट, लूटपाट, मारपीट जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं. सभी नक्सलियों को 10 -10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटाई, उन्हें संभलने में ही 10 साल लगेंगे: पुनिया

जानकारी के मुताबिक लोन वर्राटू से लगातार सफलता मिल रही है. अभी तक कुल 53 नक्सलियों ने संगठन का साथ छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. साथ ही दंतेवाड़ा पुलिस को उम्मीद ही कि आने वाले दिनों में कई बड़े नक्सली भी आत्मसमर्पण कर सकते हैं.

10-10 हजार की दी गई प्रोत्साहन राशि

हाल के दिनों की बात की जाए, तो 8 जुलाई को नक्सल विचारधारा से तंग आकर एक नक्सली दंपत्ति ने CRPF डीआईजी डी एन लाल और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है. दोनों नक्सल दंपति को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया है. पुलिस ने अपना अभियान भी तेज कर दिया है.

दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. मंगलवार को 5 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को अलविदा कहते हुए दंतेवाड़ा के बोदली कैंप में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इस दौरान SP अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ DIG डी एन लाल भी मौजूद थे.

5 नक्सलियों ने किया समर्पण

SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि, लोन वर्राटू अभियान के तहत सभी नक्सलियों का बैनर पोस्टर चस्पा कर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की लगातार अपील की जा रही है. इससे प्रभावित होकर मंगलवार को 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी नक्सलियों ने सरकार से बस्तर में विकास की मांग की है.

इन नक्सलियों ने किया समर्पण

समर्पित नक्सलियों में जगदीश उर्फ रतन शामिल है, जिस पर सरकार ने 3 लाख का इनाम रखा था. इसके अलावा कमलेश और दिनेश ने समर्पण किया जो कि जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे, जिन पर 1-1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. बालकु और शिवनाथ जनमिलिशिया सदस्य थे. सभी नक्सली हत्या, आगजनी, फायरिंग, IED बलास्ट, पेट्रोल बम ब्लास्ट, पोलिंग पार्टी पर हमला, हाई टेंशन बिजली टॉवर पर ब्लास्ट, लूटपाट, मारपीट जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं. सभी नक्सलियों को 10 -10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटाई, उन्हें संभलने में ही 10 साल लगेंगे: पुनिया

जानकारी के मुताबिक लोन वर्राटू से लगातार सफलता मिल रही है. अभी तक कुल 53 नक्सलियों ने संगठन का साथ छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. साथ ही दंतेवाड़ा पुलिस को उम्मीद ही कि आने वाले दिनों में कई बड़े नक्सली भी आत्मसमर्पण कर सकते हैं.

10-10 हजार की दी गई प्रोत्साहन राशि

हाल के दिनों की बात की जाए, तो 8 जुलाई को नक्सल विचारधारा से तंग आकर एक नक्सली दंपत्ति ने CRPF डीआईजी डी एन लाल और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है. दोनों नक्सल दंपति को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया है. पुलिस ने अपना अभियान भी तेज कर दिया है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.