दंतेवाड़ा: एक शराब दुकान में अचानक आग लग गई. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. गणीमत रहा इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
घटना की जानकारी देते हुए गीदम थाना प्रभारी ने बताया कि शराब दुकान परिसर के अंदर रखे वेस्ट मेटेरियल में अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकान के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद समय रहते पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग से शराब दुकान के पास खड़ी एक बाइक भी जलकर खाक हो गई है. गर्मी के मौसम में आग लगने की घटना सामने आती है. फिलहाल इस घटना में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें : गुजरात : सेनिटाइजर से मोटर साइकिल में लगी आग, देखें वीडियो
27 मई को रायपुर रेलवे स्टेशन में लगी थी आग
बता दें, इससे पहले 27 मई को भी रायपुर रेलवे स्टेशन में अचानक आग लग गई थी. आग स्टेशन से सटे होटल ली रॉय में लगी थी. सूचना के बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था. अच्छी बात यह रही कि उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था. गर्मी के मौसम में ज्यादातर शार्ट सर्किट से ही आग लगने की खबर आती है. इस दौरान बिजली खपत बढने से शार्ट सर्किट की घटनाएं बढ़ जाती है.