दंतेवाड़ा: नंदराज पर्वत के लिए आदिवासियों की लड़ाई अभी भी जारी है. किरंदुल में बयान दर्ज कराने को लेकर 43 लोंगो को बुलाया गया था, लेकिन चार दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते ग्रामीण नहीं आ सके. इससे महज दो लोगों का ही बयान दर्ज हो सका.
बता दें कि नंदराज पर्वत को लेकर हुए बवाल में ये पांचवीं बार बयान दर्ज कराई गई, जिसमें बैंक मैनेजर और जनपद पंचायत सीईओ ही पहुंचे थे. मामले में बैंक मैनेजर ने साफ कहा कि ग्रामसभा में सरपंच बुधरी के हस्ताक्षर से बैंक में हुए हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो रहा है. वहीं मामले में 6 लोगों के हस्ताक्षर का ही मिलान अभी तक किया गया है. जो अभी भी बेमेल हैं.
दो लोगों का दर्ज हुआ बयान
एसडीएम नूतन कंवर ने बताया कि 43 लोगों को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें सिर्फ दो लोग ही आए हैं. 5वीं दफा भी पूरे बयान दर्ज नहीं हुए हैं. अब बारिश के रुकते ही सभी लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे.