दंतेवाड़ा: कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में फील्ड वर्करों को टीका लगाया जा रहा है. जिसमें जिले के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया गया है. पंजीयन के जरिए संबंधित कर्मचारी-अधिकारी के पास ओटीपी भेजा जा रहा है. जिसके बाद वे टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं.
अधिकारी-कर्मचारी के साथ-साथ सीआरपीएफ जवानों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सीआरपीएफ कैंप में जाकर जवानों को टीका लगा रही है. जो जवान मुख्यालय के पास हैं उन्हें जिला अस्पताल बुलाया जा रहा है. इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
5 हजार लोगों को लगाया जा चुका है टीका
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अब तक 15 हजार के लक्ष्य में 5 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है. साथ ही लोगों को समझाइश दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाएं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभी शासन की ओर से किया जा रहा है. हो सकता है कि भविष्य में इसकी दर निर्धारित की जाए और टीका बाहर से खरीद के लगाना पड़े. यह अच्छा मौका है कि सरकार अपनी ओर से नि:शुल्क टीकाकरण करा रही है. सीएमओ ने लोगों से अपील है कि जिसका भी नाम टीकाकरण के लिए आ रहा है, वह टीका जरुर लगवाएं.