ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण - भैरमगढ़ एरिया कमेटी

Female Naxalite surrenders in Dantewada दंतेवाड़ा में गुरुवार को लोन वर्राटु घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर 3 लाख रुपए के इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

Female Naxalite surrenders in Dantewada
महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:28 PM IST

दंतेवाड़ा: गुरुवार को 3 लाख रुपए के इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. महिला नक्सली ने लोन वर्राटु घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 139 ईनामी नक्सली सहित कुल 558 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं. Female Naxalite surrenders in Dantewada

महिला नक्सली पर है 3 लाख का इनाम: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि "नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से पुलिस विभिन्न माध्यमों के जरिये आत्मसमर्पण करने का आह्वान कर रही है. जिसका परिणाम है कि मुख्यधारा से भटके नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिसके तहत आज भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माटवाड़ा एलओएस डिप्टी कमाण्डर कुमारी कड़ती उर्फ रोशनी ने आत्मसमर्पण किया है. वह नक्सली संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आ चुकी थी. रोशनी के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ₹3 लाख रूपये का इनाम घोषित भी था.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का हल्लाबोल, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

इन मामलों में थी शामिल: वर्ष 2016 में गश्त सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर ग्राम चेरली ककोड़ी पारा के पास एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी. उक्त घटना में पुलिस के 02 जवान शहीद हुए. 2016 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण सुकमन कड़ती निवासी कोकोडी को जन अदालत लगाकर हत्या की घटना में शामिल थी. 2017 में जिला सुकमा थाना चिंतागुफा क्षेत्र में ग्राम बुरकापाल रोड निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर हमला में इसका हाथ था. इस घटना में 25 जवान शहीद एवं 11 जवानों को घायल हुए थे. इसके साथ ही कई अन्य घटनाओं और सुरक्षा बलों पर हमले में किसी न किसी तरह शामिल रही है.

दंतेवाड़ा: गुरुवार को 3 लाख रुपए के इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. महिला नक्सली ने लोन वर्राटु घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 139 ईनामी नक्सली सहित कुल 558 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं. Female Naxalite surrenders in Dantewada

महिला नक्सली पर है 3 लाख का इनाम: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि "नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से पुलिस विभिन्न माध्यमों के जरिये आत्मसमर्पण करने का आह्वान कर रही है. जिसका परिणाम है कि मुख्यधारा से भटके नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिसके तहत आज भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माटवाड़ा एलओएस डिप्टी कमाण्डर कुमारी कड़ती उर्फ रोशनी ने आत्मसमर्पण किया है. वह नक्सली संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आ चुकी थी. रोशनी के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ₹3 लाख रूपये का इनाम घोषित भी था.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का हल्लाबोल, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

इन मामलों में थी शामिल: वर्ष 2016 में गश्त सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर ग्राम चेरली ककोड़ी पारा के पास एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी. उक्त घटना में पुलिस के 02 जवान शहीद हुए. 2016 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण सुकमन कड़ती निवासी कोकोडी को जन अदालत लगाकर हत्या की घटना में शामिल थी. 2017 में जिला सुकमा थाना चिंतागुफा क्षेत्र में ग्राम बुरकापाल रोड निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर हमला में इसका हाथ था. इस घटना में 25 जवान शहीद एवं 11 जवानों को घायल हुए थे. इसके साथ ही कई अन्य घटनाओं और सुरक्षा बलों पर हमले में किसी न किसी तरह शामिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.