दंतेवाड़ा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस बल के जवानों को एक और सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान DRG के जवानों ने घेराबंदी कर एक लाख की इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम मड़कम हिड़मे बताया जा रहा है. हिड़मे रेंज जनताना सरकार के अध्यक्ष का पद संभाल रही थी. पकड़ी गई महिला नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
नक्सली संगठन के प्रतिबंधित सदस्यों की उपस्थिति की सूचना पर जवानों को नीलावाया, रेवली, बुरगुम, पोटाली की ओर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया. सर्चिंग पार्टी को वापसी के दौरान समेली के पास कुछ संदिग्ध महिला और पुरुष दिखे. जो पुलिस पार्टी को देख कर जंगलों की ओर भागने लगे. पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर एक महिला को पकड़ा. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मड़कम हिड़मे बताया. पुलिस के अनुसार वह जनताना सरकार की अध्यक्ष है और पेरमापारा बुरगुम की निवासी है. जिसके ऊपर 12 से ज्यादा केस दर्ज है.
छत्तीसगढ़ : पांच नक्सली गिरफ्तार, एक लाख का इनामी भी पकड़ा गया
पुलिस को मिल रही लगातार सफलता
7 मार्च को ही डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में 1 लाख का इनामी भी शामिल था. साथ ही नक्सलियों को सामान पहुंचाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.