दंतेवाड़ा: मुखबिर की सूचना पर डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर नक्सली हिड़मा कोराम को गिरफ्तार कर लिया (arrested Naxalite Hidma Koram in Dantewada ) है. गिरफ्तार नक्सली भूमकाल मिलिशिया सदस्य था. जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि करने के लिए डीआरजी जवानों का एक दल, सर्चिंग के लिए थाना अरनपुर के ग्राम बुरगुम के जंगल और पहाड़ी की ओर रवाना हुआ था. पुलिस को इसी इलाके में सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Raipur Police Special Team: नारकोटिक्स सेल, नशा तस्करों की खंगाल रहा कुंडली
डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा
ग्राम पुजारीपाल और बट्टूपारा के बीच जंगल में पुलिस को देखकर 1 संदिग्ध भागने लगा. जिसे डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया. पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हिड़मा कोराम, निवासी पुजारीपाल बटूटूपारा बताया. जो कि अरनपुर क्षेत्र में लम्बे समय से प्रतिबंधित नक्सली संगठन में ग्राम पुजारीपाल भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्यरत था. जिसके विरूद्ध थाना अरनपुर में पहले से ही कई मामले पंजीकृत है. जिसे डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा लाकर विधिवत रूप से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने नक्सली को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.