ETV Bharat / state

जनपद सदस्य राजेश कश्यप ने राजनीतिक दल और उससे जुड़े संगठनों से दिया इस्तीफा - जनपद सदस्य राजेश कश्यप ने दिया इस्तीफा

दंतेवाड़ा अनुविभाग स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्य राजेश कश्यप ने राजनीतिक दलों से जुड़े सभी संगठनों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने पार्टी और संगठन में उनके नाम का उपयोग न करें.

Rajesh Kashyap resigns from political party
जनपद सदस्य राजेश कश्यप
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 1:58 PM IST

दंतेवाड़ा: जनपद पंचायत गीदम के सदस्य राजेश कश्यप ने राजनीतिक दलों से जुड़े सभी संगठनों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनके कारण किसी भी दल के नेता और कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची हो तो उन्हें माफ कर दें. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके नाम पर जिस भी रूप में नाम अंकित हो उसे शून्य कर दिया जाए.

राजेश कश्यप ने कहा कि वह भविष्य में केवल स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे. अपने परिवार और समाज को अपना समय देंगे. उन्होंने कहा कि अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में उन्होंने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है. विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है. अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और लगन के साथ पालन किया है. अब वह आगे का समय अपने परिवार और समाज को देना चाहते हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगी देश की पहली ELCA मशीन, लेजर से भाप बनकर उड़ेगा हार्ट ब्लॉकेज

राजनीतिक दलों से किया अनुरोध

राजेश कश्यप ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने पार्टी और संगठन में उनके नाम का उपयोग न करें. वर्तमान में राजेश कश्यप अनुविभाग स्तरीय वन अधिकार समिति जिला दंतेवाड़ा के सदस्य और जनपद पंचायत गीदम के सदस्य के रूप में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इससे पहले वे पूर्व विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी के पहले कार्यकाल में उनके निजी सहायक, सरपंच संघ गीदम के सचिव, अविभाजित कासोली ग्राम पंचायत के उपसरपंच और भाजपा के मंडल महामंत्री का भी दायित्व निभा चुके हैं. कासोली और हीरानार क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.

दंतेवाड़ा: जनपद पंचायत गीदम के सदस्य राजेश कश्यप ने राजनीतिक दलों से जुड़े सभी संगठनों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनके कारण किसी भी दल के नेता और कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची हो तो उन्हें माफ कर दें. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके नाम पर जिस भी रूप में नाम अंकित हो उसे शून्य कर दिया जाए.

राजेश कश्यप ने कहा कि वह भविष्य में केवल स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे. अपने परिवार और समाज को अपना समय देंगे. उन्होंने कहा कि अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में उन्होंने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है. विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है. अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और लगन के साथ पालन किया है. अब वह आगे का समय अपने परिवार और समाज को देना चाहते हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगी देश की पहली ELCA मशीन, लेजर से भाप बनकर उड़ेगा हार्ट ब्लॉकेज

राजनीतिक दलों से किया अनुरोध

राजेश कश्यप ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने पार्टी और संगठन में उनके नाम का उपयोग न करें. वर्तमान में राजेश कश्यप अनुविभाग स्तरीय वन अधिकार समिति जिला दंतेवाड़ा के सदस्य और जनपद पंचायत गीदम के सदस्य के रूप में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इससे पहले वे पूर्व विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी के पहले कार्यकाल में उनके निजी सहायक, सरपंच संघ गीदम के सचिव, अविभाजित कासोली ग्राम पंचायत के उपसरपंच और भाजपा के मंडल महामंत्री का भी दायित्व निभा चुके हैं. कासोली और हीरानार क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.