ETV Bharat / state

10 महीने से नहीं मिला शिक्षकों को मानदेय, दाने-दाने को मोहताज टीचर्स

दंतेवाड़ा में डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) के 150 शिक्षकों को 10 महीने से वेतन नहीं मिला है. वे अब दाने-दाने के लिए मोहताज हैं. बच्चों की पढ़ाई से अभिभावक भी परेशान हैं.

Honorarium to teachers not received for 10 months
10 महीने से नहीं मिला शिक्षकों को मानदेय
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 1:43 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में सरकार की उपलब्धियों और खामियों को लेकर आम जनता चर्चा कर रही है. लेकिन प्रदेश में सब कुछ ठीक चल रहा है, ऐसा भी नहीं है. दंतेवाड़ा में शिक्षक मानदेय को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) के 150 शिक्षकों को 10 महीने से वेतन नहीं मिला है. वे अब दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं.

शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय

शिक्षकों ने अपना दर्द बयां किया. शिक्षकों ने बताया कि उन्हें 10 महीने से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय के अभाव में दूसरे जिलों से आए शिक्षक भी परेशान हैं. हालात अब यह बन रहे हैं कि उन्हें उधार पर राशन भी नहीं मिल रहा है.

नियुक्ति के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, सिर मुंडवाया और जूते पॉलिश किए

अभिभावक भी परेशान

बच्चों के भविष्य निर्माता की दयनीय हालत देखकर अभिभावक अब उनके लिए राशन की व्यवस्था कर रहे हैं. अभिभावकों ने शिक्षकों के हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरने का मन बना लिया है ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो.

शिक्षकों के साथ अभिभावक भी कूदे लड़ाई में

अभिभावकों ने कहा कि वे शिक्षकों की हक के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने तैयार हैं. अभिभावक शिक्षकों के लिए राशन की व्यवस्था करेंगे. अधिकारियों से मिलकर वेतन के लिए बातचीत करेंगे. फिर भी समाधान नहीं हुआ तो एक सप्ताह के भीतर कटेकल्याण में चक्काजाम, फिर दंतेवाड़ा में आंदोलन करेंगे.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में सरकार की उपलब्धियों और खामियों को लेकर आम जनता चर्चा कर रही है. लेकिन प्रदेश में सब कुछ ठीक चल रहा है, ऐसा भी नहीं है. दंतेवाड़ा में शिक्षक मानदेय को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) के 150 शिक्षकों को 10 महीने से वेतन नहीं मिला है. वे अब दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं.

शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय

शिक्षकों ने अपना दर्द बयां किया. शिक्षकों ने बताया कि उन्हें 10 महीने से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय के अभाव में दूसरे जिलों से आए शिक्षक भी परेशान हैं. हालात अब यह बन रहे हैं कि उन्हें उधार पर राशन भी नहीं मिल रहा है.

नियुक्ति के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, सिर मुंडवाया और जूते पॉलिश किए

अभिभावक भी परेशान

बच्चों के भविष्य निर्माता की दयनीय हालत देखकर अभिभावक अब उनके लिए राशन की व्यवस्था कर रहे हैं. अभिभावकों ने शिक्षकों के हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरने का मन बना लिया है ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो.

शिक्षकों के साथ अभिभावक भी कूदे लड़ाई में

अभिभावकों ने कहा कि वे शिक्षकों की हक के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने तैयार हैं. अभिभावक शिक्षकों के लिए राशन की व्यवस्था करेंगे. अधिकारियों से मिलकर वेतन के लिए बातचीत करेंगे. फिर भी समाधान नहीं हुआ तो एक सप्ताह के भीतर कटेकल्याण में चक्काजाम, फिर दंतेवाड़ा में आंदोलन करेंगे.
Last Updated : Dec 17, 2021, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.