दंतेवाड़ा : जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल के गुडसे चौक पर युवक का शव मिला (Dead body of youth found in Dantewada ) है. युवक किस गांव का रहने वाला है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. शव के पास पर्चे मिले हैं. उस पर बुधराम मारकाम पुलिस का मुखबिर लिखा हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतक के हाथों में रस्सी बंधी हुई है. शरीर में चोट के निशान भी दिख रहे हैं. बीच सड़क में पड़े शव की पहचान करने गुडसे, तुमकपाल, कटेकल्याण सहित आसपास के गांव के लोग जुटे हैं, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है.
शव के पास मिले पर्चे : कटेकल्याण एरिया कमेटी के नाम से फेंके गए पर्चे में मृतक के डीआरजी जवानों ( Dantewada DRG force) के संपर्क में रहने की बात लिखी गई (informer in Tumkpal of Dantewada) है. पत्र में ये भी लिखा है कि कटेकल्याण क्षेत्र में डीआरजी जवानों को युवक भेजता था. युवक की हत्या के बाद पर्चा फेंका गया है. यह घटना नक्सली वारदात है या आपसी रंजिश का मामला इस बात की जांच पुलिस कर रही (Naxalite incident suspected )है.
पुलिस की धमक से नक्सली घबराएं : दंतेवाड़ा जिले में डीआरजी जवान लगातार आपरेशन कर रहे हैं. महीने भर के अंदर पांच लाख के इनामी नक्सली मारे गए हैं. कटेकल्याण क्षेत्र में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सलियों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. इस घटना पर एसपी सिदार्थ तिवारी ने कहा कि '' कटेकल्याण क्षेत्र में शव मिला है. अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. युवक किस गांव का है इसकी पहचान को लेकर पार्टी रवाना की गई है.''