दंतेवाड़ा: एक और पुलिस लोगों से लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है, वहीं इस दौरान बदमाशों की धरपकड़ भी लगातार जारी है. लॉकडाउन के दौरान नक्सलियों ने भी वारदातों को अंजाम दिया है, जिनके खिलाफ पुलिस अब अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि बारसूर पुलिस को शहर के अटल चौक के पास नक्सलियों के आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और नक्सली को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोतीराम वेट्टी बताया है, जो नक्सली संगठन में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय था.
पढ़े: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले
बता दें कि सरकार ने मोतीराम पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. गिरफ्तार नक्सली मोतीराम ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस पार्टी पर फायरिंग, बैनर-पोस्टर लगाकर दहशत फैलाना, लूटपाट, आगजनी, सुरक्षाबल के वाहनों पर विस्फोट करने की घटनाएं शामिल है. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.