दंतेवाड़ा: पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. जिसे देखते हुए पीएम मोदी ने 3 मई तक भारत में लॉकडाउन को बढ़ाया है. जिले में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए 72 घंटे तक सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
जिले में 72 घंटे तक सभी सीमाएं सील की गई हैं बावजूद इसके लोग घरों से बाहर बेवजह निकल रहे हैं. कई बार अपील के बाद भी बेवजह घरों से बाहर निकलने पर दंतेवाड़ा पुलिस ने लोगों को सजा देते हुए उठक-बैठक करवाई. गायत्री मंदिर चौक के पास लोगों को उठक-बैठक करवाते हुए पुलिस ने सख्ती से हिदायत दी है. इसके साथ ही ऐसा किए जाने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.