दंतेवाड़ा: 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाए जा रहे नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले में जवानों ने नक्सलियों के शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली गुमियापाल के रैया पारा में नक्सली स्मारक का निर्माण कर रहे थे, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही DRG के जवानों को गुमियापाल के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद जवानों ने शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन नक्सलियों की शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि ये स्मारक नक्सली पोडिया का बनाया जा रहा था. स्मारक को ध्वस्त करने के बाद पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. क्योंकि ग्रामीणों की मदद से की गई यह कार्रवाई ये दर्शाती है कि अब पुलिस अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है.
पढ़ें: VIDEO: नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, 'शहीद सप्ताह' मनाने के लिए जारी किया सॉन्ग
28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह
बता दें कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. इसके लिए नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए है, और पर्चे भी फेंके है. नक्सली पुलिस हमले में मारे गये अपने साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं.
पढ़ें: बीजापुर: नक्सली हमले में शहीद जवान का मांझीगुड़ा में हुआ अंतिम संस्कार
सोमवार को नारायणपुर में हुआ नक्सली हमला
इससे पहले सोमवार सुबह ही नारायणपुर जिले के करियामेटा कैम्प में नक्सलियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया. जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने CAF कैंप पर धावा बोल दिया था. बारसूर रोड पर सुबह कड़ेमेटा कैंप में हुए नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया. नक्सलियों के इस हमले में कैंप मोर्चा डयूटी में तैनात जवान जितेंद्र बागड़े शहीद हुए हैं. शहीद CAF के जवान को उनके गृहग्राम में अंतिम विदाई दी गई.