दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण (corona infection in dantewada) का मीटर डाउन है. जिले में औसतन हर दिन 50 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं लौह नगरी बैलाडीला-बचेली और एनएमडीसी एरिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और दंतेवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान एसडीएम भारद्वाज और एसडीओपी देवांश राठौर ने हर गली मोहल्ले में जाकर कोरोना संक्रमण और कोरोना महामारी के प्रति लोगों को आगाह किया. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन रहेगा जारी
एसडीएम भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है. जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसके माध्यम से 45 साल से ऊपर और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है. जिसमे हमारे स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पुलिस जवान लगे हुए हैं.
डिमरापाल कोविड अस्पताल के डॉक्टरों ने विवाद का सीसीटीवी फुटेज किया जारी
मास्क नहीं पहने वालों पर हो रही कार्रवाई
दरअसल कोरोना के कम मामले को देखते हुए जिले में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है. व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी दुकानें खोलें. दुकानों में सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं. बेवजह बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद आम जनता कोरोना संक्रमण बीमारी को हल्के में ले रही है.
रायपुर-दुर्ग संभले लेकिन छत्तीसगढ़ के इन जिलों में क्यों नहीं कम हो रहे कोरोना मरीज ?