दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा पुलिस लगातार नक्सलियों पर नकेल कसने सर्चिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
तीन वांटेड नक्सली गिरफ्तार: दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के निर्देश पर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को इन्द्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना बारसूर थाना क्षेत्र में मिली थी. इस सूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम तुमरीगुण्डा, कोसलनार और मंगनार के जंगल पहुंची. इस दौरान कुछ संदिग्ध लोग भागने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पकड़े गये नक्सलियों के नाम:
- लालू राम कड़ती उर्फ कर्मा लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)
- राजू राम कड़ती लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य)
- सुदराम कड़ती पुसालामा लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य)
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई घटनाओं में थे शामिल: तीनों नक्सली छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण 7 नवंबर को ग्राम मंगनार पोलिंग बूथ को चारों ओर से घेर कर फायरिंग करने और बमबारी की घटना में शामिल थे. पुलिस ने तीनों गिरफ्तार नक्सलियों पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.