ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से की बात

कलेक्टर दीपक सोनी ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. लोगों ने कलेक्टर से होम आइसोलेशन टीम, मेडिकल स्टाफ और कोविड कंट्रोल रूम की प्रशंसा की.

dantewada collector
दंतेवाड़ा कलेक्टर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 11:26 AM IST

दंतेवाड़ा: कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. दीपक सोनी ने लोगों को निर्धारित अवधि तक घर में ही रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने और परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.

दंतेवाड़ा कलेक्टर

कोरोना वायरस से बचाव की दी जानकारी

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत या तकलीफ होने पर स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी या कंट्रोल रूम को सूचित करें. उन्होंने अन्य लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सजग, सतर्क रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया. कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जानकारी भी दी. स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. टीकाकरण के लिए आ रहे अधिक उम्र के लोगों पर खास ध्यान रखने को कहा.

महासमुंद में लॉकडाउन के छठवें दिन भी शहर में छाया रहा सन्नाटा

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार

जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है. शहरी या ग्रामीण इलाकों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाईयों के पर्याप्त भंडारण को लेकर जिला प्रशासन तैयार है.

दंतेवाड़ा: 5 महीने की गर्भवती DSP शिल्पा लॉकडाउन में निभा रही फर्ज

होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे लोग

नकुलनार के राकेश सिंह गौतम ने बताया कि उन्होंने कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आते ही अपना टेस्ट कराया और खुद को होम आइसोलेट कर लिया. साथ ही मेडिकल टीम ने जो दवाईयां दीं, उसका सेवन करना शुरू कर दिया. रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं किया. अब वे पूरी तरह ठीक हो गए हैं और होम आईसोलेशन का समय पूरा होने तक घर पर ही रहेंगे.

जी ए डी कॉलोनी की धर्मिका साहू ने बताया कि उन्हें होम आइसोलेट हुए 11 दिन हो गए हैं. इस दौरान होम आइसोलेशन के डॉ बी भूआर्य और कलेक्ट्रेट के कोविड कंट्रोल रूम से रोजाना फोन आने से शारीरिक और मानसिक दृढ़ता मिली. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ये रहे शामिल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एन आई सी कक्ष से कलेक्टर दीपक सोनी के साथ सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ पटेल, मनोचिकित्सक डॉ किशोर और डी पी एम संदीप ताम्रकार मौजूद थे.

दंतेवाड़ा: कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. दीपक सोनी ने लोगों को निर्धारित अवधि तक घर में ही रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने और परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.

दंतेवाड़ा कलेक्टर

कोरोना वायरस से बचाव की दी जानकारी

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत या तकलीफ होने पर स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी या कंट्रोल रूम को सूचित करें. उन्होंने अन्य लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सजग, सतर्क रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया. कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जानकारी भी दी. स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. टीकाकरण के लिए आ रहे अधिक उम्र के लोगों पर खास ध्यान रखने को कहा.

महासमुंद में लॉकडाउन के छठवें दिन भी शहर में छाया रहा सन्नाटा

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार

जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है. शहरी या ग्रामीण इलाकों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाईयों के पर्याप्त भंडारण को लेकर जिला प्रशासन तैयार है.

दंतेवाड़ा: 5 महीने की गर्भवती DSP शिल्पा लॉकडाउन में निभा रही फर्ज

होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे लोग

नकुलनार के राकेश सिंह गौतम ने बताया कि उन्होंने कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आते ही अपना टेस्ट कराया और खुद को होम आइसोलेट कर लिया. साथ ही मेडिकल टीम ने जो दवाईयां दीं, उसका सेवन करना शुरू कर दिया. रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं किया. अब वे पूरी तरह ठीक हो गए हैं और होम आईसोलेशन का समय पूरा होने तक घर पर ही रहेंगे.

जी ए डी कॉलोनी की धर्मिका साहू ने बताया कि उन्हें होम आइसोलेट हुए 11 दिन हो गए हैं. इस दौरान होम आइसोलेशन के डॉ बी भूआर्य और कलेक्ट्रेट के कोविड कंट्रोल रूम से रोजाना फोन आने से शारीरिक और मानसिक दृढ़ता मिली. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ये रहे शामिल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एन आई सी कक्ष से कलेक्टर दीपक सोनी के साथ सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ पटेल, मनोचिकित्सक डॉ किशोर और डी पी एम संदीप ताम्रकार मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.