ETV Bharat / state

चुनौतियों के बीच दंतेवाड़ा के नक्सलगढ़ में सीआरपीएफ जवानों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवान बाइक से तिरंगा रैली निकाल ग्रामीणों को हर घर तिरंगा सहित आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को प्रेरित कर रहे हैं.

tiranga bike rally
तिरंगा बाइक रैली
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 2:10 PM IST

दंतेवाड़ा: आजादी का अमृत महोत्सव कहीं न कहीं नक्सल इलाकों के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि इस चुनौती का सामना करने में सीआरपीएफ के जवान ग्रामीणों की पूरी मदद कर रहे हैं. दंतेवाड़ा में नक्सल इलाकों में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने पूरे जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में तिरंगा हाथों में लेकर बाइक रैली निकाली. इस दौरान जवान भारत माता की जय के नारे लगाये.

नक्सल इलाकों में तिरंगा बाइक रैली

देशभक्ति में सराबोर नक्सलगढ़: बता दें कि बाइक रैली की शुरुआत दंतेवाड़ा मुख्यालय से होते हुए नक्सलियों के गढ़ अरनपुर कोडासवली पालनार नेरली में खत्म हुई. इस बाइक रैली में नक्सलगढ़ में तैनात सीआरपीएफ 230 /111/231/बटालियन के अफसर, जवान हाथ में राष्ट्रध्वज लेकर बाइक से निकले तो पूरा क्षेत्र देशभक्ति के माहौल में डूब गया. इस तिरंगा बाइक रैली में आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आम जनता ने भी अपनी भागीदारी निभायी. जिले के स्कूली बच्चों, स्वास्थ्य कर्मचारी, वन विभाग के कर्मचारी, भाजपा युवा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों की अपनी भागीदारी निभाते हुए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.

हली बार नक्सलगढ़ में देशभक्ती का माहौल: इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसा पहली बार हो रहा है जब आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देशभक्ति का माहौल लोगों में देखने को मिलेगा. जिसे सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ के अधिकारी एसपी कलेक्टर व जनप्रतिनिधि सरपंच सचिव का अहम योगदान है. सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल ने बताया कि हर घर तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का एक मात्र उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्वता और लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में भाजयुमो ने बाइक पर निकाली तिरंगा यात्रा

जिले में हफ्तेभर से अभियान जारी: सीआरपीएफ जवान तकरीबन हफ्तेभर से अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं. नक्सलियों के कोर इलाकों में भी पहुंच सीआरपीएफ तिरंगा बांट रही है. साथ ही राष्ट्रध्वज फहराने को ग्रामीणों को जागरूक कर रही है.

दंतेवाड़ा: आजादी का अमृत महोत्सव कहीं न कहीं नक्सल इलाकों के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि इस चुनौती का सामना करने में सीआरपीएफ के जवान ग्रामीणों की पूरी मदद कर रहे हैं. दंतेवाड़ा में नक्सल इलाकों में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने पूरे जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में तिरंगा हाथों में लेकर बाइक रैली निकाली. इस दौरान जवान भारत माता की जय के नारे लगाये.

नक्सल इलाकों में तिरंगा बाइक रैली

देशभक्ति में सराबोर नक्सलगढ़: बता दें कि बाइक रैली की शुरुआत दंतेवाड़ा मुख्यालय से होते हुए नक्सलियों के गढ़ अरनपुर कोडासवली पालनार नेरली में खत्म हुई. इस बाइक रैली में नक्सलगढ़ में तैनात सीआरपीएफ 230 /111/231/बटालियन के अफसर, जवान हाथ में राष्ट्रध्वज लेकर बाइक से निकले तो पूरा क्षेत्र देशभक्ति के माहौल में डूब गया. इस तिरंगा बाइक रैली में आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आम जनता ने भी अपनी भागीदारी निभायी. जिले के स्कूली बच्चों, स्वास्थ्य कर्मचारी, वन विभाग के कर्मचारी, भाजपा युवा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों की अपनी भागीदारी निभाते हुए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.

हली बार नक्सलगढ़ में देशभक्ती का माहौल: इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसा पहली बार हो रहा है जब आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देशभक्ति का माहौल लोगों में देखने को मिलेगा. जिसे सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ के अधिकारी एसपी कलेक्टर व जनप्रतिनिधि सरपंच सचिव का अहम योगदान है. सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल ने बताया कि हर घर तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का एक मात्र उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्वता और लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में भाजयुमो ने बाइक पर निकाली तिरंगा यात्रा

जिले में हफ्तेभर से अभियान जारी: सीआरपीएफ जवान तकरीबन हफ्तेभर से अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं. नक्सलियों के कोर इलाकों में भी पहुंच सीआरपीएफ तिरंगा बांट रही है. साथ ही राष्ट्रध्वज फहराने को ग्रामीणों को जागरूक कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.