ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा भक्तों का तांता, नये साल के मौके पर दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु - मंदिर कमेटी सदस्य लक्षिनंद

नया साल आने से पहले ही मां दंतेश्वरी के दरबार में दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. कोरोना काल में थोड़ी राहत के बाद दंतेश्वरी मां के कपाट खोल दिए गए हैं. मां दंतेश्वरी के दरबार में भक्तों का तांता लग गया है. सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

crowd-of-devotees-in-darbar-of-maa-danteshwari-in-dantewada
मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा भक्तों का तांता
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:16 PM IST

दंतेवाड़ा: कोरोना काल में मंदिर के कपाट बंद होने के कारण श्रद्धालु मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए लालायित थे, लेकिन अब मंदिर के कपाट खुलने के बाद दूर-दूर से भक्त और सैलानी मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंच रहे हैं. मां दंतेश्वरी की एक झलक पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है.

मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा भक्तों का तांता

पढ़ें: Reality Check: जगदलपुर में अचानक लुढ़का पारा, ठंड में ठिठुर रहे फुटपाथ पर रहने वाले लोग

2020 समापन की ओर है. 2021 नये साल की शुरूआत होने वाली है. सैलानी और भक्त दूर-दूर से मां दंतेश्वरी के दरबार में आ रहे हैं. भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार पहुंच रहे हैं. ताकि आने वाला साल अच्छा जाए. माता रानी की उन पर कृपा बनी रहे.

पढ़ें: नक्सल इलाके में उम्मीद की किरण बन रही हैं दंतेश्वरी फाइटर्स, कैंप खुलने से बदल रहा ग्रामीणों का मन

सैनिटाइजर की व्यवस्था

मंदिर कमेटी सदस्य लक्षिनंद ने बताया कि कोराना काल के बाद कपाट खोले गए हैं. दूर-दूर से भक्त मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंच रहे हैं. 2021 नये साल आने को एक सप्ताह रह गया है. श्रद्धालुओं की संख्या और ज्यादा हो गई है. टेंपल कमिटी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भक्त जनों के लिए सैनिटाइजर से हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु को सैनिटाइज कर मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

सैनिटाइजर और माक्स का उपयोग करें
श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग रायपुर से आए हैं. मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन कर लिए हैं. कोरोना काल में मंदिर के कपाट बंद होने के कारण माता रानी के दर्शन नहीं हो पा रहे थे. अब महीनों बाद मंदिर के कपाट खुले हैं. मां दंतेश्वरी के दर्शन हो पा रहे हैं. आमजनों से हमारी अपील है कि मंदिर में सैनिटाइजर और माक्स का उपयोग जरूर करें.

कोरोना के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम
मां दंतेश्वरी के दरबार में हर साल दिसंबर-जनवरी के महीने में मनोकामना लेकर दूर-दूर से पहुंचते हैं. मां दंतेश्वरी के दरबार में हर रोज लगभग 300 से 400 भक्त दर्शन करने पहुच रहें हैं. टेंपल कमेटी ने सुरक्षा और कोरोना के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

दंतेवाड़ा: कोरोना काल में मंदिर के कपाट बंद होने के कारण श्रद्धालु मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए लालायित थे, लेकिन अब मंदिर के कपाट खुलने के बाद दूर-दूर से भक्त और सैलानी मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंच रहे हैं. मां दंतेश्वरी की एक झलक पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है.

मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा भक्तों का तांता

पढ़ें: Reality Check: जगदलपुर में अचानक लुढ़का पारा, ठंड में ठिठुर रहे फुटपाथ पर रहने वाले लोग

2020 समापन की ओर है. 2021 नये साल की शुरूआत होने वाली है. सैलानी और भक्त दूर-दूर से मां दंतेश्वरी के दरबार में आ रहे हैं. भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार पहुंच रहे हैं. ताकि आने वाला साल अच्छा जाए. माता रानी की उन पर कृपा बनी रहे.

पढ़ें: नक्सल इलाके में उम्मीद की किरण बन रही हैं दंतेश्वरी फाइटर्स, कैंप खुलने से बदल रहा ग्रामीणों का मन

सैनिटाइजर की व्यवस्था

मंदिर कमेटी सदस्य लक्षिनंद ने बताया कि कोराना काल के बाद कपाट खोले गए हैं. दूर-दूर से भक्त मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंच रहे हैं. 2021 नये साल आने को एक सप्ताह रह गया है. श्रद्धालुओं की संख्या और ज्यादा हो गई है. टेंपल कमिटी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भक्त जनों के लिए सैनिटाइजर से हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु को सैनिटाइज कर मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

सैनिटाइजर और माक्स का उपयोग करें
श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग रायपुर से आए हैं. मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन कर लिए हैं. कोरोना काल में मंदिर के कपाट बंद होने के कारण माता रानी के दर्शन नहीं हो पा रहे थे. अब महीनों बाद मंदिर के कपाट खुले हैं. मां दंतेश्वरी के दर्शन हो पा रहे हैं. आमजनों से हमारी अपील है कि मंदिर में सैनिटाइजर और माक्स का उपयोग जरूर करें.

कोरोना के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम
मां दंतेश्वरी के दरबार में हर साल दिसंबर-जनवरी के महीने में मनोकामना लेकर दूर-दूर से पहुंचते हैं. मां दंतेश्वरी के दरबार में हर रोज लगभग 300 से 400 भक्त दर्शन करने पहुच रहें हैं. टेंपल कमेटी ने सुरक्षा और कोरोना के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.