ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: सड़क हादसे में घायलों को मिले बेहतर इलाज-सीपीआई

दंतेवाड़ा में CPI और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है.

cpim protest
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:42 PM IST

दंतेवाड़ा: सीपीआई और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. कार्यकर्ताओं की मांग है कि पिछले दिनों एक सड़क हादसे में घायल मरीजों को बेहतर इलाज और मृतकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे.सीपीआई के नेता भीमसेन मंडावी, विमला सोरी, जितेंद्र सोरी, कोवासी बोमड़ा ने संयुक्त बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की दुर्घटना में मृत्यु और घायलों के प्रति सरकार और प्रशासन का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना रहा है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि मृतकों को दी गई सहायता राशि काफी नहीं है. घायलों का ठीक से इलाज नहीं होने का आरोप लगाया है. विमला सोरी ने जिला पंचायत सीईओ से फोन पर बातचीत की. सोरी ने उनसे घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने का आग्रह किया. जिस पर जिला पंचायत सीइओ ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए रेफर करने का आश्वासन दिया है. घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें- छग को 'तोहफा', नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के लिए नहीं होगी पैसों की कमी

प्रदर्शन करने वाले नेताओं ने बताया कि लखमे नाम के व्यक्ति की हड्डी टूट गई है. बिना जांच के ही यह स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि लखमे की हड्डी टूटी हुई है. डिमरापाल हॉस्पिटल में फिलहाल उसे भर्ती करवाया गया है. लेकिन अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर लोग परेशान हैं. नेताओं ने बताया कि इसके अलावा हाड़मामुंडा के बामन का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. बेहतर इलाज के लिए उसे बड़े हॉस्पिटल से जाने की जरुरत है लेकिन प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा है.

आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग

दोनों मृतकों के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी जिए जाने की मांग की. साथ ही 10 लाख रुपए सहायता राशि दिए जाने की मांग की है. जिला प्रशासन ने घायलों के विषय में संज्ञान लेते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया है.

दंतेवाड़ा: सीपीआई और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. कार्यकर्ताओं की मांग है कि पिछले दिनों एक सड़क हादसे में घायल मरीजों को बेहतर इलाज और मृतकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे.सीपीआई के नेता भीमसेन मंडावी, विमला सोरी, जितेंद्र सोरी, कोवासी बोमड़ा ने संयुक्त बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की दुर्घटना में मृत्यु और घायलों के प्रति सरकार और प्रशासन का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना रहा है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि मृतकों को दी गई सहायता राशि काफी नहीं है. घायलों का ठीक से इलाज नहीं होने का आरोप लगाया है. विमला सोरी ने जिला पंचायत सीईओ से फोन पर बातचीत की. सोरी ने उनसे घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने का आग्रह किया. जिस पर जिला पंचायत सीइओ ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए रेफर करने का आश्वासन दिया है. घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें- छग को 'तोहफा', नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के लिए नहीं होगी पैसों की कमी

प्रदर्शन करने वाले नेताओं ने बताया कि लखमे नाम के व्यक्ति की हड्डी टूट गई है. बिना जांच के ही यह स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि लखमे की हड्डी टूटी हुई है. डिमरापाल हॉस्पिटल में फिलहाल उसे भर्ती करवाया गया है. लेकिन अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर लोग परेशान हैं. नेताओं ने बताया कि इसके अलावा हाड़मामुंडा के बामन का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. बेहतर इलाज के लिए उसे बड़े हॉस्पिटल से जाने की जरुरत है लेकिन प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा है.

आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग

दोनों मृतकों के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी जिए जाने की मांग की. साथ ही 10 लाख रुपए सहायता राशि दिए जाने की मांग की है. जिला प्रशासन ने घायलों के विषय में संज्ञान लेते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.