ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में बुजुर्गों को लग रही कोरोना वैक्सीन - Vaccination in Dantewada

दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इसकी तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

Corona vaccine will be given to senior citizens in Dantewada
वैक्सीनेशन को लेकर बैठक
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 1:36 PM IST

दंतेवाड़ा : कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अब वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किए जाने का निर्देश जारी किया है. इसके बाद से ही जिले में टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई है. इस सिलसिले में नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को जिला प्रशासन की बनाई गई रणनीति के बारे में बताया गया और जरूरी निर्देश भी दिए गए.

जशपुर : 85 साल की वरिष्ठ नागरिक सीता शर्मा ने भी लगवाया कोरोना का टीका

सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के अलावा पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके बाद शासन के निर्देशानुसार एक मार्च से 60 वर्ष की आयु वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 आयु वाले को-मॉर्बिड (गम्भीर बीमारी से ग्रसित) आमजनों का भी टीकाकरण किया जा रहा है.

गंभीर बीमारियों के विषय में दी गई जानकारी

बैठक में सीईओ ने बताया कि कोमॉर्बिडिटी वालों को सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसके लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य की जांच के बाद सर्टिफिकेट लेना होगा. टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सीईओ ने कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है, वे लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकते हैं. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन से कम टीकाकरण होने को लेकर सीईओ ने नाराजगी भी जाहिर की है.

दंतेवाड़ा : कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अब वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किए जाने का निर्देश जारी किया है. इसके बाद से ही जिले में टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई है. इस सिलसिले में नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को जिला प्रशासन की बनाई गई रणनीति के बारे में बताया गया और जरूरी निर्देश भी दिए गए.

जशपुर : 85 साल की वरिष्ठ नागरिक सीता शर्मा ने भी लगवाया कोरोना का टीका

सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के अलावा पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके बाद शासन के निर्देशानुसार एक मार्च से 60 वर्ष की आयु वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 आयु वाले को-मॉर्बिड (गम्भीर बीमारी से ग्रसित) आमजनों का भी टीकाकरण किया जा रहा है.

गंभीर बीमारियों के विषय में दी गई जानकारी

बैठक में सीईओ ने बताया कि कोमॉर्बिडिटी वालों को सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसके लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य की जांच के बाद सर्टिफिकेट लेना होगा. टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सीईओ ने कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है, वे लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकते हैं. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन से कम टीकाकरण होने को लेकर सीईओ ने नाराजगी भी जाहिर की है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.