दंतेवाड़ाः कुआंकोंडा ब्लॉक के दोरीरास गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जांच के बाद पता चला कि युवक कोरोना पॉजिटिव था. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं विभाग के सामने ग्रामीणों की मौजूदगी में अंत्येष्टि की तैयारी हुई.
कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है. रोजाना कोविड 19 संक्रमित मामलों में इजाफा होता जा रहा है. वहीं कोरोना से मौत का ग्राफ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. दंतेवाड़ा के अंदरूनी गांव में एक युवक की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद गांव वालों के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का पालने कराते हुए युवक का अंतिम संस्कार कराया.
दंतेवाड़ा में 88 वर्षीय सुंदर देवी ने जीती कोरोना से जंग
कोरोना फैलने का खतरा
अंतिम संस्कार में शामिल हुए ग्रामीणों में संक्रमण होने का खतरा अब बढ़ गया है. सावधानी बरतते हुए एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने कुआंकोंडा क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है, साथ ही सभी ग्रामीणों से कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं दोरीरास के ग्रामीणों को घरों में आइसोलेट कर दिया गया है.