दंतेवाड़ा : NMDC की किरंदुल परियोजना में कार्यरत कॉन्ट्रैक्टरों ने किरंदुल बचेली बी क्लास कॉन्ट्रैक्ट एसोसिएशन का गठन किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष बिप्लव मल्लिक बने. वहीं आशीष मिश्रा को सचिव बनाया गया.
मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वसहमति से बिप्लव मल्लिक को अध्यक्ष बनाया गया. वहीं आशीष मिश्रा को सचिव पद के लिए चुना गया. उपाध्यक्ष पद के लिए जमील खान, अभय पांडे को चुना गया. सह सचिव नागेश्वर राव, बी समैया को बनाया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश प्रसाद को चुना गया.
जानिए अमित जोगी ने राज्य के किन 4 राक्षसों का वध करने का मांगा आशीर्वाद ?
बातचीत में आ रही थी समस्या
NMDC किरंदुल परियोजना के सिविल विभाग में ए क्लास, बी क्लास और सी क्लास का नियमानुसार पंजीयन किया गया. बी क्लास वर्ग के कॉन्ट्रैक्टरों की समस्याओं को परियोजना प्रबंधन के बीच रखने और सामंजस्य बनाने के लिए ठेकेदारों ने मिलकर यूनियन का गठन किया. बी क्लास के कॉन्ट्रैक्टरों को अपनी समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखने में समस्या आ रही थी. इस कारण बी क्लास कॉन्ट्रैक्ट एसोसिएशन का गठन किया गया. नवनियुक्त अध्यक्ष बिप्लव मल्लिक ने बताया कि परियोजना में कार्यरत सभी बी क्लास के ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी गई है. ताकि वे बिना किसी डर व समस्या के अपनी बात और अधिकार परियोजना प्रबंधन के सामने रख सकें.