ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि - राजीव गांधी की पुण्यतिथि मानाई गई

दंतेवाड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. जिला कांग्रेस भवन में कोरोना गाइडलाइन के साथ कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, महामंत्री रितेश जैन, महामंत्री मनीष भट्टाचार्य सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.

राजीव गांधी , Rajiv Gandhi
राजीव गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:22 PM IST

दंतेवाड़ाः भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. शुक्रवार को जिला कांग्रेस भवन में राजीव गांधी के फोटो पर फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया गया. कोरोना काल में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने राजीव गांधी को याद करते हुए, उनके जीवनी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का देश को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

किसान न्याय योजना की प्रशंसा

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना चलाकर किसानों का सहयोग कर रही है. सीएम ने प्रदेश के किसानों के खाते में पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. इससे प्रदेश के 22 लाख किसान लाभाविन्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में 4310 किसानों के खाते में पहली किस्त की 2 करोड़ 65 लाख 64 हजार रुपए किसानों के खाते में जमा की गई.

पहली किस्त: 22 लाख किसानों को भेजे गए 1500 करोड़, गोबर खरीदी के 7.17 करोड़ ट्रांसफर

राजीव गांधी को बताया सूचना क्रांति का जनक

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने भी राजीव गांधी को याद करते कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं. उन्होंने देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में काफी काम किया था. उन्होंने ही देश में मतदाता की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल करने का काम किया था. युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने ही दिलवाया था. इस दौरन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, महामंत्री रितेश जैन, महामंत्री मनीष भट्टाचार्य सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.

दंतेवाड़ाः भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. शुक्रवार को जिला कांग्रेस भवन में राजीव गांधी के फोटो पर फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया गया. कोरोना काल में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने राजीव गांधी को याद करते हुए, उनके जीवनी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का देश को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

किसान न्याय योजना की प्रशंसा

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना चलाकर किसानों का सहयोग कर रही है. सीएम ने प्रदेश के किसानों के खाते में पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. इससे प्रदेश के 22 लाख किसान लाभाविन्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में 4310 किसानों के खाते में पहली किस्त की 2 करोड़ 65 लाख 64 हजार रुपए किसानों के खाते में जमा की गई.

पहली किस्त: 22 लाख किसानों को भेजे गए 1500 करोड़, गोबर खरीदी के 7.17 करोड़ ट्रांसफर

राजीव गांधी को बताया सूचना क्रांति का जनक

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने भी राजीव गांधी को याद करते कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं. उन्होंने देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में काफी काम किया था. उन्होंने ही देश में मतदाता की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल करने का काम किया था. युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने ही दिलवाया था. इस दौरन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, महामंत्री रितेश जैन, महामंत्री मनीष भट्टाचार्य सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.