दंतेवाड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने बताया कि बढ़ती महंगाई, केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस का 14 नवम्बर से जन जागरण अभियान पदयात्रा शुरू होना है. इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी ब्लाकों के प्रत्येक बूथों में पदयात्रा होगी. इसमें प्रभारी मंत्रियों और पदाधिकारियों की भी उपस्थिति होगी. उन्होंने बताया कि कोरापुट के सांसद सप्तगिरि उल्का के साथ प्रभारी मंत्री, बीजापुर विधायक भी इस पदयात्रा में शामिल होंगे. पदयात्रा के दौरान जन-जन तक बढ़ती महंगाई व केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा.
जनता के बीच में जाकर बताई जाएगी सरकार की उपलब्धियां
इसके साथ ही प्रदेश सरकार के 36 वादों में 25 वादों को पूरा करने, 2 रुपये में गोबर खरीदी, एक रुपये चावल देने सहित, जुलाई से नवम्बर तक नि:शुल्क चावल देने और बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न पद स्वकृति हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस सरकार की अन्य उपलब्धियों को भी जनता के बीच में जाकर बताया जाएगा. जिलाध्यक्ष की ओर से सभी ब्लॉक अध्यक्षों और प्रभारियों को रुट चार्ट के अनुसार पदयात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
45 दिन से धरने पर बैठे कांकेर के ग्रामीण पैदल रायपुर के लिए निकले
पदयात्रा में शामिल होंगे पदाधिकारी
उन्होंने बताया कि पदयात्रा में जिला के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. वहीं बैठक में बूथ गठन, सदस्यता अभियान तथा 1 दिसम्बर से शुरू होने वाले धान खरीदी समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हो चुकी है. वहीं सदस्यता अभियान को लेकर बुक आदि भी प्रदान की गई. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक देवती महेंद्र कर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा, जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद थे.