दंतेवाड़ा: कृषि कानून के विरोध में और अन्नदाताओं के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी पदयात्रा निकाल रही है. पहले दिन दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम और छविंद्र कर्मा के नेतृत्व में गीदम ब्लॉक के फरसपाल के कुंडेनार से पदयात्रा निकाली गई.
जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में किसानों ने लगभग दस किलोमीटर की पदयात्रा निकाली. इस दौरान 3 नए कृषि कानून का विरोध किया गया. फरसपाल पहुंची पदयात्रा के पहले दिन का समापन कर दिया गया. कृषि कानून के समर्थन में कई जिलों के किसान सामने आ रहे हैं. वे कृषि कानून को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.
धान नीलामी: धान-किसान पर छत्तीसगढ़ में पॉलिटिक्स अनलिमिटेड
पदयात्रा में शामिल लोग
किसानों के समर्थन में पहले दिन की पदयात्रा में सलीम रजा उस्मानी, वीरेंद्र गुप्ता, रितेश जैन, नारायण सिंह, सुलोचना कर्मा, इंद्रा शर्मा, पूजा साव, मृणाल राय, तपन दास, कौशल्या ठाकुर, राधा नाग, शिवकुमारी ध्रुव, किरण ठाकुर, सरस्वती नाग, रजत दहिया, कमलेश वर्मा, अमृत टंडन समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे.