दंतेवाड़ा: एक ओर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस वैश्विक महामारी के चलते हर दिन हजारों लोगों की मौतें हो रही है. शासन प्रशासन कोविड-19 पर नियंत्रण करने तमाम प्रयासों में जूटा है.वहीं दूसरी ओर ऐसे नाजुक मौके पर भी ओछी बयानबाजी करने से कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
रविवार को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला सामने आया है. किसी राजनीति पार्टी से संबंध रखने वाले ने धार्मिक भावना भड़काने वाला पोस्ट अपलोड किया. इसके विरोध में एक संगठन ने गीदम, किरंदुल, बचेली, नकुलनार, बारसूर और दंतेवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई. संगठन ने कारवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. हालांकि माहौल बिगड़ता देख शाम तक आरोपी ने पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया.
जांजगीर-चांपा के बंटी-बबली ने चोरी के सामान से सजाया पूरा घर
आरोपी का राजनीतिक पार्टी से है संबंध
भड़काऊ पोस्ट डालने के बाद एक समुदाय विशेष के युवा उत्तेजित हो गए. भड़काऊ पोस्ट अपलोड वाला राजनीति पार्टी से संबंध रखता है. करीब ढाई से 3 घंटे तक भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा. माहौल बिगड़ता देख शाम को 3 बजे पोस्ट को डीलिट कर दिया. मामला पूरी तरह से गरमा चुका था. शाम होते ही गीदम, दंतेवाड़ा, नकुलनार और किरंदुल में सैकड़ों की संख्या में एक समुदाय विशेष के लोग एकत्र हो गए. धारा 144 लगा हुआ है इस वजह से युवा शांत रहे.