ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: कलेक्टर ने लिया विकासकार्यों का जायजा - कलेक्टर दीपक सोनी

दंतेवाड़ा में कलेक्टर दीपक सोनी ने बचेली, किरंदुल की सड़कों, पेयजल, मार्केट आदि विकासकार्यों का जायजा लिया. कलेक्टर ने बचेली में सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर नाराजगी भी जताई है.

collector deepak soni inspect development works in Dantewada
कलेक्टर ने लिया विकासकार्यों का जायजा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:48 PM IST

दंतेवाड़ा: कलेक्टर दीपक सोनी ने कई किलोमीटर पैदल चलकर बचेली, किरंदुल की सड़कों, पेयजल, मार्केट आदि विकासकार्यों का जायजा लिया. साथ ही लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जल्द समस्याओं के निराकरण को लेकर निर्देश जारी किए.

सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर जताई नाराजगी

कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और निवासियों के साथ बैठक की. बैठक में बचेली को और विकसित करने की रणनीति तय की गई. साथ ही बचेली में बन रहे गौरवपथ में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई और ठेकेदार को किसी भी हाल में अप्रैल तक सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

पेयजल की समस्या का जल्द होगा समाधान

इसके अलावा शहरवासियों को सड़क की धूल का सामना न करना पड़े, इसके लिए सड़क कार्य में लगे कर्मचारियों को पानी का नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि बचेली में पेयजल की समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा. वहीं प्रेशर फिल्टर को तत्काल दुरुस्त करने की भी बात कही. कलेक्टर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2, 3, 5 और अन्य वार्डों में तात्कालिक व्यवस्था कर पेयजल की समस्या का निराकरण किया जाएगा.

लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, गीदम धान खरीदी केंद्र के प्रभारी की सेवा समाप्ति के दिए आदेश

महिला टॉयलेट की मांग को मिली स्वीकृति

इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 1 में संग्रहित हुए कचरे के निराकरण के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. दीपक सोनी ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय में महिला टॉयलेट की मांग को तत्काल स्वीकृति प्रदान की. साथ ही तरणताल निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना तैयार करने की बात कही.

दंतेवाड़ा: कलेक्टर दीपक सोनी ने कई किलोमीटर पैदल चलकर बचेली, किरंदुल की सड़कों, पेयजल, मार्केट आदि विकासकार्यों का जायजा लिया. साथ ही लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जल्द समस्याओं के निराकरण को लेकर निर्देश जारी किए.

सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर जताई नाराजगी

कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और निवासियों के साथ बैठक की. बैठक में बचेली को और विकसित करने की रणनीति तय की गई. साथ ही बचेली में बन रहे गौरवपथ में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई और ठेकेदार को किसी भी हाल में अप्रैल तक सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

पेयजल की समस्या का जल्द होगा समाधान

इसके अलावा शहरवासियों को सड़क की धूल का सामना न करना पड़े, इसके लिए सड़क कार्य में लगे कर्मचारियों को पानी का नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि बचेली में पेयजल की समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा. वहीं प्रेशर फिल्टर को तत्काल दुरुस्त करने की भी बात कही. कलेक्टर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2, 3, 5 और अन्य वार्डों में तात्कालिक व्यवस्था कर पेयजल की समस्या का निराकरण किया जाएगा.

लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, गीदम धान खरीदी केंद्र के प्रभारी की सेवा समाप्ति के दिए आदेश

महिला टॉयलेट की मांग को मिली स्वीकृति

इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 1 में संग्रहित हुए कचरे के निराकरण के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. दीपक सोनी ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय में महिला टॉयलेट की मांग को तत्काल स्वीकृति प्रदान की. साथ ही तरणताल निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना तैयार करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.