दंतेवाड़ा: 23 सितंबर को दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. भाजपा की तरफ से ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस से देवती कर्मा मैदान में हैं. एक तरफ पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री अपने-अपने कामों को लेकर जनता के बीच जाने का दावा कर रहे हैं और एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. वहीं चुनावी दौरों को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है.
भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता उनसे 15 साल के कामों का हिसाब मांगेगी. बघेल ने कहा कि वे अपनी सरकार के काम लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
ETV भारत से खास बात में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भाजपा दंतेवाड़ा में अपने 15 साल के विकास को लेकर जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी काम हमने इन 15 सालों में किए हैं, ये सरकार 9 महीने में उसे खराब करने का काम कर रही है. कम से कम एक काम अपना तो गिनाए.
इधर चुनावी दौरों और अनुमति को लेकर भी भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. पूर्व सीएम रमन सिंह को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा जाने की अनुमति नहीं मिली है. 6 सभाओं की अनुमति मांगी गई थी लेकिन 3 सभाओं की इजाजत मिली है. चुनाव आयोग के फैसले के बाद बीजीपी नेता बेहद खफा हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास पहुंचे. बीजेपी ने उपचुनाव में पक्षपात का आरोप लगाया है वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शिकायतों के निराकरण का आश्वासन दिया है.