दंतेवाड़ा : जिले के शकनी पुल से छलांग लगाने वाले चीतल की मौत हो गई है. शनिवार को घायल अवस्था में चीत को पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन चीतल को नहीं बचाया जा सकता. रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.
शनिवार को दंतेश्वरी माई मंदिर के पास पुल से छलांग लगाने से चीतल घायल हो गया था. टीआई सौरभ सिंह और स्थानीय लोगों के प्रयास से रेस्क्यू किया गया. फॉरेस्ट विभाग की टीम ने चीतल को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार के दौरान घायल चीतल की मौत हो गई थी. चीतल का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पढ़ें : बिलासपुर: जंगल से भटक कर गांव की ओर आए चीतल पर कुत्ते का हमला, हुई मौत
पशु चिकित्सा विभाग डॉक्टर श्यामा मालवीय ने बताया कि चीतल छलांग लगाते समय अपने मुंह के बल गिर गया था. इससे उसके दोनों जबड़े टूट गए थे. बहुत ज्यादा मात्रा में खूब बहने से उसकी मौत हो गई.