दंतेवाड़ा: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन (Chhattisgarh Teachers Association) ने कोरोना से मृत योद्धाओं और शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी. छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में महामारी से जिन टीचर्स, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी, पत्रकार, बैंककर्मी और नगरीय विकास के सभी कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई. दंतेवाड़ा के जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk of Dantewada) पर मोमबत्ती जलाकर एसोसिएशन के लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण किया.
टीचर एसोसिएशन ने सरकार से निवेदन किया कि कोरोना काल में ड्यूटी करते मृत लोगों के परिवार के एक व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति दे. वर्तमान में फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे सभी लोगों को सरकार 50 लाख रुपये का बीमा दे. उन्होंने सरकार से लंबे समय से टीचरों की मांग को पूरी कर पेंशन बहाली करने का भी निवेदन किया है.
CORONA: सूरजपुर में वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूरक कर रहे शिक्षक दिनेश
कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्था के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 50 लाख रुपए के बीमा की मांग छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन पिछले कई दिनों से कर रहा है.