दंतेवाड़ा: 4 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. माथुर यहां संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे.
ओम माथुर का दंतेवाड़ा दौरा: दंतेवाड़ा में भाजपा प्रदेश प्रभारी के आगमन पर युवा मोर्चा भव्य रैली निकालकर उनका स्वागत करेगी. कारली हेलिपैड से लेकर विश्राम गृह तक बाइक रैली के माध्यम से माथुर का जोशीला स्वागत किया जाएगा. इसके बाद अपने सुनियोजित कार्यक्रम के तहत विधानसभा कोर कमेटी और जिला कार्यसमिति की बैठक में ओम माथुर शामिल होंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करेंगे. माथुर के दंतेवाड़ा पहुंचने से पहले सोमवार को भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी दंतेवाड़ा पहुंचे और जिला पदाधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी का चुनावी दौरा: रविवार को ओम माथुर रायपुर पहुंचे थे. सबसे पहले वे सुकमा पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद वे जगदलपुर पहुंचे और विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. 29 मई को भाजपा प्रदेश प्रभारी नारायणपुर पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद माथुर ने नारायणपुर और कोंडागांव में कार्यकर्ताओं की कोर कमेटी की बैठक ली और बूथ को मजबूत करने का संकल्प दिलाया.
कोंडागांव में ओम माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि "मैंने चुनाव को दो हिस्सों में बांटा है, एक पॉलिटिकल हिस्सा और दूसरा टेक्निकल हिस्सा. टेक्निकल भाषा में कहा जाता है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता. बूथ सशक्तिकरण कैसे हो, हम इस पर जोर देंगे और आने वाले चुनाव में बस्तर की 12 सीट पर हम जरूर जीतेंगे."
30 मई को आज माथुर दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलेंगे. इसके बाद वे बीजापुर में बैठक लेंगे. 31 मई को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी भानुप्रतापपुर और कांकेर में बैठक करेंगे.