ETV Bharat / state

ग्रामीणों को साक्षर बनाने की मुहिम, 9950 असाक्षर हुए महापरीक्षा में शामिल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन (Dantewada Adult Learner Assessment) महापरीक्षा अभियान (Mahapariksha abhiyan) के तहत जिले के अंदरूनी क्षेत्र (Interior area) में रहने वाले 9950 आसाक्षर ग्रामीण (9950 Literate rural) महापरीक्षा (Mahapariksha) में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि अलग-अलग माध्यमिक शालाओं (Secondary schools) में बैठकर सभी ने परीक्षा दी.

Campaign to make Asakshar villagers literate
आसाक्षार ग्रामीणों को साक्षर बनाने की मुहिम
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 12:21 PM IST

दंतेवाड़ा: शिक्षा की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई समय सीमा. देश में कई ऐसे लोग हैं जो पारिवारिक परिस्थियों के कारण साक्षर (Sakshar) नहीं हो पाये. ऐसे लोगों के लिए शुरू से ही साक्षरता अभियान (Saksharta abhiyan) चलाया जा रहा है. जिसमें ज्यादातर लोग हिस्सा लेते हैं और साक्षर (Sakshar) बन आत्मनिर्भर (Self dependent) बनते हैं. ऐसे में दंतेवाड़ा प्रौढ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा अभियान (Dantevada Adult Learner Assessment Major Examination Campaign) के तहत जिले के अंदरूनी क्षेत्र (Interior area)में रहने वाले 9950 आसाक्षर ग्रामीण (9950 Literate rural) इस अभियान में शामिल हुए और अलग-अलग माध्यमिक शालाओं (Secondary schools)में बैठकर परीक्षा दी.

अंदरूनी क्षेत्रों से हैं सभी विद्यार्थी

इस बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के आसाक्षार ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए महापरीक्षा आयोजन किया गया है. जिसके तहत जिले के चारों ब्लॉक के लोगों ने परीक्षाएं दी. जिसमें दंतेवाड़ा में 24, गीदम में 57, कुआकोंडा में 60 और कटेकल्याण अंतर्गत 47, कुल 188 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, जिले के 50 ग्राम पंचायतों एवं 48 नगरीय निकाय वार्डों में असाक्षरों का सर्वे किया गया, जिसमें 9 हज़ार 950 असाक्षर पाए गए. जिसके बाद जिले में 962 साक्षरता केंद्र संचालित किया गया. जिसमें 962 अनुदेशकों द्वारा असाक्षरों को शिक्षा प्रदान किया जाने लगा.

VIDEO: सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़ को कलेक्टर ने कुछ इस तरह किया कंट्रोल

3008 असाक्षरों को साक्षरता का पंजीकरण

संयुक्त संचालक बस्तर संभाग हेमंत उपाध्याय ने गीदम ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों और महापरीक्षा अभियान केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने गर्ल्स हायर सेकेंडरी गीदम और मोहल्ला क्लास के बच्चों के परफार्मेंस पर प्रसन्नता जाहिर की. वहीं, हायर सेकेंडरी रोंजें को 20 दिन बाद फिर से निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से अवगत होने की बात भी उन्होंने कही. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न महापरीक्षा अभियान केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस बीच ब्लॉक गीदम अंतर्गत 18 ग्राम पंचायत और 2 नगर पंचायत के 300 साक्षरता केंद्रों में 3008 असाक्षरों को साक्षर करने का पंजीकृत किया गया.

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, बीईओ शेख रफीक, जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) राजेंद्र पांडे, केशव सिंह, दादा जोकाल, ढलेश आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

दंतेवाड़ा: शिक्षा की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई समय सीमा. देश में कई ऐसे लोग हैं जो पारिवारिक परिस्थियों के कारण साक्षर (Sakshar) नहीं हो पाये. ऐसे लोगों के लिए शुरू से ही साक्षरता अभियान (Saksharta abhiyan) चलाया जा रहा है. जिसमें ज्यादातर लोग हिस्सा लेते हैं और साक्षर (Sakshar) बन आत्मनिर्भर (Self dependent) बनते हैं. ऐसे में दंतेवाड़ा प्रौढ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा अभियान (Dantevada Adult Learner Assessment Major Examination Campaign) के तहत जिले के अंदरूनी क्षेत्र (Interior area)में रहने वाले 9950 आसाक्षर ग्रामीण (9950 Literate rural) इस अभियान में शामिल हुए और अलग-अलग माध्यमिक शालाओं (Secondary schools)में बैठकर परीक्षा दी.

अंदरूनी क्षेत्रों से हैं सभी विद्यार्थी

इस बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के आसाक्षार ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए महापरीक्षा आयोजन किया गया है. जिसके तहत जिले के चारों ब्लॉक के लोगों ने परीक्षाएं दी. जिसमें दंतेवाड़ा में 24, गीदम में 57, कुआकोंडा में 60 और कटेकल्याण अंतर्गत 47, कुल 188 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, जिले के 50 ग्राम पंचायतों एवं 48 नगरीय निकाय वार्डों में असाक्षरों का सर्वे किया गया, जिसमें 9 हज़ार 950 असाक्षर पाए गए. जिसके बाद जिले में 962 साक्षरता केंद्र संचालित किया गया. जिसमें 962 अनुदेशकों द्वारा असाक्षरों को शिक्षा प्रदान किया जाने लगा.

VIDEO: सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़ को कलेक्टर ने कुछ इस तरह किया कंट्रोल

3008 असाक्षरों को साक्षरता का पंजीकरण

संयुक्त संचालक बस्तर संभाग हेमंत उपाध्याय ने गीदम ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों और महापरीक्षा अभियान केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने गर्ल्स हायर सेकेंडरी गीदम और मोहल्ला क्लास के बच्चों के परफार्मेंस पर प्रसन्नता जाहिर की. वहीं, हायर सेकेंडरी रोंजें को 20 दिन बाद फिर से निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से अवगत होने की बात भी उन्होंने कही. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न महापरीक्षा अभियान केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस बीच ब्लॉक गीदम अंतर्गत 18 ग्राम पंचायत और 2 नगर पंचायत के 300 साक्षरता केंद्रों में 3008 असाक्षरों को साक्षर करने का पंजीकृत किया गया.

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, बीईओ शेख रफीक, जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) राजेंद्र पांडे, केशव सिंह, दादा जोकाल, ढलेश आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.