दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण से नदी पार की चार पंचायतें तुमड़ीगुडा, चेरपाल, पाहुरनार, कौरगांव के लोगों की राहें आसान हुई हैं. बड़े पैमाने पर लोगों की सहूलियत के दिशा में इंद्रावती नदी पर छह ओवर ब्रिज बनाने की रणनीति को लेकर लोगों ने सराहना की है. इंद्रावती नदी पर छिंदनार पुल का सफलतापूर्वक निर्माण कर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गिरौद में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, लोगों ने की अफसरों से शिकायत
पुल के निर्माण से ग्रामीणों की आशा की किरण जगी
यह पुल बस्तर क्षेत्र की मुख्य भूमि का हिस्सा बनने के लिए ग्रामीणों की आशा की किरण बन गया. गरीब क्षेत्र की विभिन्न चुनौतियों से पार पाने के लिए विश्वास और सुरक्षा के साथ विकास के मंत्र पर छत्तीसगढ़ सरकार भरोसा कर रही है. समग्र विकास के लिए स्थानीय योजनाओं की आवश्यकता होती है, जिसमें जिला प्रशासन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी
इंद्रावती के पुल बनने से जिला मुख्यालय लोगों का पहुंचना आसान हुआ है. लोगों के चिकित्सा सुविधाएं मिल रही है. पुल के निर्माण के बाद ग्रामीणों खुशी की लहर है. पुल निर्माण से रोजगार के नए रास्ते भी खोले हैं और कृषि कार्यों के लिए कनेक्टिविटी की समस्या को भी कम किया है.