दंतेवाड़ा : सुकमा के सरहदी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सोमवार रात नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी दन्तेवाड़ा व डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. जवानों को अपनी ओर आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ एक घंटे तक चली. पुलिस जवानों को हावी होता देख नक्सली जगलों में भाग निकले.
मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ग्राम गोरली और मुटेली के बीच जंगल पहाड़ी में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना पर दंतेवाड़ा सुकमा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. इसमें हमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर दो महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ. साथ ही 12 बोर की दो बन्दूक, 1 भरमार, विस्फोटक समाग्री, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए.
यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही : एफआईआर दर्ज नहीं होने से परेशान महिला ने लगाई फांसी, थाना प्रभारी सस्पेंड
मुठभेड़ में ये नक्सली मारी गई
मृत महिला नक्सली की पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्या/ एलओएस कमाण्डर मंजूला पुनेम के तौर पर हुई है. वहीं दूसरी मृत महिला नक्सली की शिनाख्त डीवीसी सुरक्षा दलम सदस्या गंगी मुचाकी मेसडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा के रूप में हुई. एलओएस कमाण्डर पर 5 लाख एवं डीवीसी सुरक्षा दलम सदस्या पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित है.