दंतेवाड़ा: इंद्रावती नदी में डूबे 2 कर्मचारियों में से एक की डेडबॉडी रिकवर कर ली गई है. किरंदुल NMDC के 8 कर्मचारी पिकनिक मनाने बारसूर के इंद्रावती नदी के सातधार के पास गए थे. लगभग शाम 4 बजे प्रदीप दत्ता और संजय राय नहाने के लिए नदी के पानी में उतरे और भंवर में फंसकर पानी में डूब गए.
घटना के बाद गोताघोरों की टीम ने नदी में खोजबीन शुरू की. देर रात होने के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन कोई बॉडी नहीं मिली. आज सुबह तड़के जब गोताखोरों ने दोबारा नदी में खोजबीन की तो प्रदीप दत्ता की बॉडी को रिकवर कर लिया गया. दूसरे की खोजबीन जारी है.