ETV Bharat / state

Dantewada: हर्जाने के पैसे की वजह से दंतेवाड़ा में हत्या, आरोपी गिरफ्तार - हत्या के आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में ग्राम जावंगा निवासी के गीदम मेले से लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस केस में गीदम के ही रहने वाले आरोपी को पुलिस ने जगदलपुर से गिरफ्तार किया है. हत्या का यह पूरा मामला पैसे के लेन देन को लेकर था. जिसमें आरोपी ने लक्ष्मण को जलाकर मार डाला था. यह हत्या पैसों की वजह से हुई.

dantewada police arrested Murder accused
हत्या के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 9, 2023, 6:33 PM IST

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

दंतेवाड़ा: गीदम के ग्राम जावंगा निवासी लक्ष्मण कवासी गीदम मेले से 17 अप्रैल 2023 को लापता हो गया था. शिकायत मिलने पर गीदम थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और पतासाजी में जुटी थी. इस दौरान घटना के 2 दिन बाद गीदम के एक सूने मकान में लक्ष्मण कवासी का शव बरामद किया गया था. जिसके बाद से ही गीदम थाना पुलिस मृतक के संबंध में छानबीन कर रही थी.

पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया आरोपी: दंतेवाड़ा एसडीओपी आशा रानी ने बताया कि "19 अप्रैल को गीदम के वार्ड क्रमांक 13 नाकापारा स्थित सूने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी अधजली अवस्था में मिली थी. जिसकी पहचान गुमशुदा व्यक्ति लक्ष्मण कवासी निवासी जवंगा के रूप में हुई . जो 17 अप्रैल की रात को लापता हुआ था. मृतक को अंतिम बार 16 अप्रैल 2023 की रात गीदम निवासी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान के साथ देखा गया था. सारी परिस्थिति जन्य साक्ष्य महेन्द्र गुप्ता के खिलाफ थे. शव बरामदगी के दिन से ही महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान फरार था. जिसे दिनांक 8 मई 2023 को जगदलपुर से हिरासत में लिया गया."

आरोपी ने अपराध कबूला: पुलिस की पूछताछ में आरोपी शक्तिमान ने अपराध कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और दो मोबाइल और कुछ नगदी रकम जब्त किया है. साथ ही आरोपी ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसका आधार कार्ड रखा था, जिसे भी जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: dantewada news: सती नदी में डूबने से बच्ची की मौत


पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा: आरोपी से पूछताछ में पता चला कि 12 दिसम्बर 2022 को मृतक के भतीजे राजकुमार कवासी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. उस एक्सीडेंट का आरोपी महेंद्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान था. वह कार चला रहा था. लक्ष्मण कवासी, इस एक्सीडेंट केस में महेंद्र गुप्ता से हर्जाने की रकम उगाही कर रहा था. उसने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी. इस पर महेंद्र ने कुल तीस हजार रुपये का भुगतान किया था. बाकी के 01 लाख 20 हजार रूपये की मांग लक्ष्मण कवासी कर रहा था. यही हत्या की वजह बनी.

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

दंतेवाड़ा: गीदम के ग्राम जावंगा निवासी लक्ष्मण कवासी गीदम मेले से 17 अप्रैल 2023 को लापता हो गया था. शिकायत मिलने पर गीदम थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और पतासाजी में जुटी थी. इस दौरान घटना के 2 दिन बाद गीदम के एक सूने मकान में लक्ष्मण कवासी का शव बरामद किया गया था. जिसके बाद से ही गीदम थाना पुलिस मृतक के संबंध में छानबीन कर रही थी.

पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया आरोपी: दंतेवाड़ा एसडीओपी आशा रानी ने बताया कि "19 अप्रैल को गीदम के वार्ड क्रमांक 13 नाकापारा स्थित सूने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी अधजली अवस्था में मिली थी. जिसकी पहचान गुमशुदा व्यक्ति लक्ष्मण कवासी निवासी जवंगा के रूप में हुई . जो 17 अप्रैल की रात को लापता हुआ था. मृतक को अंतिम बार 16 अप्रैल 2023 की रात गीदम निवासी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान के साथ देखा गया था. सारी परिस्थिति जन्य साक्ष्य महेन्द्र गुप्ता के खिलाफ थे. शव बरामदगी के दिन से ही महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान फरार था. जिसे दिनांक 8 मई 2023 को जगदलपुर से हिरासत में लिया गया."

आरोपी ने अपराध कबूला: पुलिस की पूछताछ में आरोपी शक्तिमान ने अपराध कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और दो मोबाइल और कुछ नगदी रकम जब्त किया है. साथ ही आरोपी ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसका आधार कार्ड रखा था, जिसे भी जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: dantewada news: सती नदी में डूबने से बच्ची की मौत


पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा: आरोपी से पूछताछ में पता चला कि 12 दिसम्बर 2022 को मृतक के भतीजे राजकुमार कवासी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. उस एक्सीडेंट का आरोपी महेंद्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान था. वह कार चला रहा था. लक्ष्मण कवासी, इस एक्सीडेंट केस में महेंद्र गुप्ता से हर्जाने की रकम उगाही कर रहा था. उसने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी. इस पर महेंद्र ने कुल तीस हजार रुपये का भुगतान किया था. बाकी के 01 लाख 20 हजार रूपये की मांग लक्ष्मण कवासी कर रहा था. यही हत्या की वजह बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.