दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने ढाई साल पूरे (two and a half years of bhupesh government) हो गए हैं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं से हिसाब मांग रही है. दंतेवाड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) कार्यकर्ताओं ने विधायक देवती कर्मा के निवास स्थान पहुंचकर ढाई साल का हिसाब मांगा. विधायक की अनुपस्थिति में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 'भूपेश बघेल जवाब दो, ढाई साल का हिसाब दो' नारे भी लगाए.
भाजयुमो दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर (BJYM Dantewada District President Kunal Thakur) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने ढाई वर्ष पूरे हो गए हैं. इन ढाई साल में अनेक वादाखिलाफी कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. छत्तीसगढ़ का प्रत्येक वर्ग युवा, महिलाएं, किसान और बुजुर्ग सभी अपने आपको छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर के साथ ओजस्वी मंडावी, दुर्गा चौहान, सुनिता भास्कर, पायल गुप्ता समेत अन्य युवा मोर्चा के लोग उपस्थिति थे.
शराबबंदी की मांग को लेकर कोरिया में BJYM का हल्ला बोल, कहा- भूपेश सरकार वादा पूरा करो
10 लाख बेरोजगार युवाओं को भत्ता के सरकार
BJYM नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था, लेकिन वो वादा अब भी अधूरा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने जिस गंगाजल की कसम शराबबंदी को लेकर खाई थी. कम से कम उसकी लाज रख ले. यही नहीं जन घोषणा पत्र में घर-घर रोजगार, हर घर रोजगार की बात कही थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को राजीव मित्र योजना के अंतर्गत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को न्यनतम प्रति माह 2500 रुपए देने का वादा किया था. वादे के हिसाब से ढाई साल (30 माह) पूरे होने पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रति युवा 75000 रुपए की कर्जदार हो चुकी है.