दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास और मोर आवास मोर अधिकार को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के क्षेत्र की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्ययांश की राशि न देने की विषय को लेकर आवराभाटा दुर्गा मंच में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.इस विशाल जनसभा को विशेष तौर पर पूर्व भाजपा जिला संगठन प्रभारी डॉ सुभाऊ कश्यप ने सम्बोधित किया. जनसभा के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता विधायक निवास पहुंचे और निवास का घेराव किया.
विधायक के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी : रैली और विधायक निवास का घेराव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जगह-जगह पुलिस तैनात थी. भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेड बनाए गए थे. साथ ही साथ पुलिस महिला बल डीआरजी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे .जिससे भीड़ को रोका जा सके. जिसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ बैरिकेड के ऊपर चढ़ने में कामयाब हुई और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का दंतेवाड़ा में प्रदर्शन
जिला प्रशासन को दी चेतावनी :इस दौरान पूर्व भाजपा जिला संगठन प्रभारी डॉ सुभाऊ कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गरीब को उसका पक्का मकान देना चाहते हैं.गरीबों को उसका हक दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है.इसलिए हम विधानसभा स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का विश्लेषण कर रही है.अब तक के आंकड़े बता रहे हैं.'' सुभाउ कश्यप ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि ''जिला प्रशासन किसी पार्टी विशेष के लिए कार्य ना करें. पार्टी आती जाती रहती है. वह अपना कर्तव्य निभाते हुए निष्ठा से काम करें. चाहे वह पुलिस प्रशासन हो या अन्य विभाग.''