दंतेवाड़ा: विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए थे हादसे में चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी. हादसे में घायलों को भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी देखने पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना. बीजेपी नेता चैतराम अटामी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के लिए राज्य सरकार ने अवकाश घोषित किया था. जगह- जगह कार्यक्रम करवाएं गए. इसके लिए बड़ी संख्या में गांव से लोगों को कार्यक्रम स्थल ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार उचित व्यवस्था करती लेकिन दंतेवाड़ा में ऐसा नहीं हुआ. भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
दंतेवाड़ा में मातम: आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत
बीजेपी नेता चैतराम अटामी ने इस दुर्घटना के लिए प्रशासन और सरकार जिम्मेदार माना हैं. सरकार को चाहिए कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा दे. वहीं गंभीर रूप से घायलों को दो लाख और अन्य को 50 हजार रुपए तत्काल मुहैया कराएं.
कैसे हुआ था हादसा
जिस ट्रैक्टर से सभी आदिवासी दिवस के जलसे में शामिल होने जा रहे थे. वह बीच रास्ते में पलटकर तालाब में गिर गया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 13 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. कटेकल्याण ब्लॉक के करीब 30 लोग इस ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. यह लोग हीरानगर में आदिवासी दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी तेलम और टेटम के बीच में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर एक तालाब में पलट गई. जिससे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई.