दंतेवाड़ा: जी वेंकट को भाजपा ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जी वेंकटेश्वर राव को दंतेवाड़ा जिले के सह प्रभारी बनाए गए है. इस अहम जिम्मेदारी के लिए उन्होंने संगठन का आभार जताया है.
राहुल के जांजगीर चांपा पहुंचने पर लोगों में उत्साह
कार्य करने का खासा अनुभव: जी वेंकट को दंतेवाड़ा जिले में संगठन में कार्य करने का खासा अनुभव है. वे साल 2002 से 2007 तक अविभाजित दंतेवाड़ा जिले में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने 6 वर्षों तक भाजपा जिला कोषाध्यक्ष के पद का निर्वहन भी बखूबी किया है. उनकी कार्यकुशलता, लोकप्रियता व लंबे अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें दंतेवाड़ा जिले का संगठन सह प्रभारी नियुक्त किया है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. जी वेंकटेश्वर राव वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. वे बीजापुर जिला गठन के बाद लगातार 10 साल तक भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन भी किया.
बीजापुर सीट जिताने में अहम भूमिका: जी. वेंकटेश्वर राव के भाजपा जिलाध्यक्ष रहते भाजपा ने कांग्रेस का अभेद किला ध्वस्त किया और बीजापुर विधानसभा सीट पर लगातार दो बार कब्जा जमाया. भाजपा के महेश गागड़ा यहां से विधायक चुने गए और बाद में वन मंत्री भी बने. उनके कार्यकाल में लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बीजापुर जिले से लीड हासिल की. जी. वेंकटेश्वर राव ने बताया "पार्टी संगठन ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने की वे कोशिश करेंगे. भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करना उनका पहला लक्ष्य होगा"