बिलासपुर : यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी कर रहा है. इस दौरान रेलवे रेललाइन और स्टेशनों में अपग्रेडेशन का काम करता है.जिसके लिए कई बार यात्री ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.इसी कड़ी में एक बार फिर रेलवे बिलासपुर से चलने वाली 22 गाड़ियों को रद्द करने जा रहा है.इस दौरान रेलवे शहडोल सेक्शन के बधवाबारा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा.इसके बाद इसी सेक्शन में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी किया जाएगा. जिसकी वजह से 31 अगस्त से 8 सितंबर तक 22 गाड़ियों को रद्द किया गया है.
किन यात्री ट्रेनों को किया गया है रद्द ? : इलेक्ट्रिफिकेशन और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 31 अगस्त से 8 सितंबर यानी एक हफ्ते तक चलेगा. इस दौरान बिलासपुर कटनी रूट के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी.क्योंकि इसी रुट की ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी.
01. 02 से 08 सितम्बर, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
02.02 से 08 सितम्बर, 2023 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
03. 02 से 08 सितम्बर, 2023 तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
04. 02 से 08 सितम्बर, 2023 तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
05. 02 सितम्बर, 2023 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
06. 05 सितम्बर, 2023 तक भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
07. 31 अगस्त, 2023 एवं 07 सितम्बर, 2023 को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
08. 03 एवं 10 सितम्बर, 2023 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
09. 02 सितम्बर, 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10. 03 सितम्बर, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11. 06 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12. 07 सितम्बर, 2023 को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13. 06 सितम्बर, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14. 07 सितम्बर, 2023 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15. 01 से 07 सितम्बर, 2023 को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16. 02 से 08 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17. 01 से 07 सितम्बर, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18. 02 से 09 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
19. 01 से 07 सितम्बर, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20. 02 से 08 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
21. 01 से 07 सितम्बर, 2023 को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस कटनी एवं चिरिमिरी के बीच रद्द रहेगी.
22. 02 से 08 सितम्बर, 2023 को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरिमिरी एवं कटनी के बीच रद्द रहेगी.
वहीं इस दौरान बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.
01. 01 से 07 सितम्बर, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी–जबलपुर –नैनपुर होकर चलेगी.
02. 02 से 08 सितम्बर 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी.