ETV Bharat / state

भीमा मंडावी की पत्नी ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, धरमलाल कौशिक ने दिया ये जवाब - Willingness to contest elections

बीजेपी के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

ओजस्वी मंडावी
author img

By

Published : May 15, 2019, 4:30 PM IST

दंतेवाड़ा: बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान भीमा मंडावी की पत्नी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

ओजस्वी मंडावी

'पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगी'
ओजस्वी का कहना है कि अगर पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगी. इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 'अभी ये चुनाव का विषय नहीं हैं और अभी हमलोग सिर्फ मुलाकात करने आए हैं.


'समय आने पर दोबारा करेंगे मुलाकात'
कौशिक ने कहा कि 'जब समय आएगा तब हम फिर से यहां आकर मुलाकात करेंगे. भारतीय जनता पार्टी भीमा मंडावी के पूरे परिवार के साथ खड़ी है'.


नक्सलियों ने की थी हत्या
बता दें कि नक्सलियों ने नौ अप्रैल को दंतेवाड़ा के नकुलनार में एंबुश लगाकर भीमा मंडावी की गाड़ी को उड़ा दिया था, हमले में भीमा मंडावी, तीन पीएसओ और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी.

दंतेवाड़ा: बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान भीमा मंडावी की पत्नी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

ओजस्वी मंडावी

'पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगी'
ओजस्वी का कहना है कि अगर पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगी. इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 'अभी ये चुनाव का विषय नहीं हैं और अभी हमलोग सिर्फ मुलाकात करने आए हैं.


'समय आने पर दोबारा करेंगे मुलाकात'
कौशिक ने कहा कि 'जब समय आएगा तब हम फिर से यहां आकर मुलाकात करेंगे. भारतीय जनता पार्टी भीमा मंडावी के पूरे परिवार के साथ खड़ी है'.


नक्सलियों ने की थी हत्या
बता दें कि नक्सलियों ने नौ अप्रैल को दंतेवाड़ा के नकुलनार में एंबुश लगाकर भीमा मंडावी की गाड़ी को उड़ा दिया था, हमले में भीमा मंडावी, तीन पीएसओ और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी.

स्लग-आगजनी
एंकर-दंतेवाड़ा में आज नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए तीन हाइवा और एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया। घटना दोपहर लगभग ३ बजे की बताई जा रही है। किरंदुल थाना क्षेत्र से महज एक किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियो ने आगजनी की है। सभी गाड़ी एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड कंपनी म्पिंग यार्ड में वेस्ट डंप के काम पे लगी थी । आगजनी की खबर लगते ही कंपनी के अधिकारी और पुलिस घटना स्थल पहुंचे। 
वीओ -बताया जा रहा है की एस्सार परियोजना के पास वेस्ट डंप का काम चल रहा था। इस दौरान  50 से 60 की संख्या में हथियार बंद नक्सली ग्रामीण वेश भूसा में पहुंचे। मौके पे काम कर रहे मजदुर और ड्राइवर को बंधक बना कर मोबाइल लुटा और आगजनी कर जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए । प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि 50 से 60 की संख्या ने नक्सली पहुचे थे इनमे कुछ महिला नक्ससली भी थी  पहाड़ियों को  चारो ओर से सब ने  घेर लिया था   ओर सबके मोबाइल छीन लिए फिर नक्सलियो ने गाड़ियों को आग लगा दी।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।बता दे की हाल ही नक्सलियों के बड़े कैडरों के मारे जाने से नक्सली बौखला से गए है। यही वजह है की नक्सली आगजनी जैसी घटना को अंजाम दे रहे है। 
बाइट01,, शंकर मंडावी ड्राइवर
बाइट02,, भीमा राम ड्राइवर
बाइट03,, डी0के बरुआ थाना प्रभारी किरंदुल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.