दंतेवाड़ा: जिले के भाजपा कार्यालय में सोमवार को विधायक भीमा मंडावी ने प्रेस कांफ्रेंस की. भीमा मंडावी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि जब से सत्ता में कांग्रेस आई है पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है.
भाजपा विधायक का आरोप है कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से अर्थव्यवस्था गड़बड़ा सी गयी है. कर्मचारियों, ठेकेदारों को देने के लिए पैसा नहीं है. मार्च में सभी कर्मचारियों, ठेकेदारों दुकानदारों के बिल तो पास हो गए हैं पर सरकार के पास इन बिलों के भुगतान के लिए पैसा नहीं है.
सरकार चलाने में फेल कांग्रेस : मंडावी
भीमा मंडावी ने कहा कि 'इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार, सरकार चलाने में फेल हो गई है. कांग्रेस सरकार आने वाले सालों में प्रदेश को कर्ज में डूबाने वाली है. आये दिन ये सरकार नई घोषणा करते रहते हैं, पुरानी घोषणा को तो पूरा करते ही नहीं हैं'.
भाजपा विधायक ने कहा कि 'हमारे कर्मचारियों को तनख्वा नहीं मिल पा रही है, न ही विकास कार्यों का पेमेंट ठेकेदारों को मिल पा रहा है. व्यापारियों का बिल भुगतान नहीं हो पा रहा है तो कांग्रेस फिर किस बात की सरकार है, किसके लिए काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी इस सरकार की नाकामी की घोर निंदा करती है'.
नक्सलियों को धोखा देने का लगाया आरोप
मंडावी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी ने नक्सलियों से बातचीत की बात कही थी, लेकिन यहां भी सरकार ने नक्सलियों के साथ छलावा किया है. सत्ता पाने के लिए पता नहीं क्या-क्या करेगी ये सरकार'. नक्सलियों ने भी पेपर के माध्यम से कहा है कि सरकार अपने वादे से मुकर गई है. भीमा मंडावी ने भी आरोप लगाया है कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस सरकार ने नक्सलियों से भी अपीली की है. अब समझ में आ रहा है कि इस सरकार ने नक्सलियों के साथ भी धोखा किया है, तो हम और आम जनता क्या हैं. कोई भी नहीं बचा है इस सरकार से'.