दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक ने एक वीडियो संदेश जारी कर यह अपील की है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा, 'मैं देश के सभी नागरिकों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं और दंतेवाड़ा और आसपास में एक्टिव नक्सलियों से यह अपील करता हूं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर छत्तीसगढ़ शासन के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का फायदा उठाएं और आत्मसमर्पण करें.' उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहिम लोन वर्राटू अभियान जिसका मतलब है 'घर वापस आईए' का फायदा उठाकर मार्ग से भटके लोग सरेंडर करें और एक अच्छा जीवन जीए.'
बिलासपुर का एक परिवार हर दिन क्यों फहराता है तिरंगा ?
लोन वर्राटू अभियान का पुलिस प्रशासन को मिला फायदा
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं 'लोन वर्राटू अभियान' से पुलिस प्रशासन को साल भर में ही इसका फायदा मिला है. नक्सलियों के बड़े लीडरों ने लोन वर्राटू अभियान का फायदा उठाकर आत्मसमर्पण किया है. वह आज अपने परिवार के साथ मुख्यधारा में जुड़कर एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन और शासन की मदद से समर्पण करने वाले नक्सलियों को उनकी इच्छा अनुसार रोजगार दिया जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस लाइन कारली में बनाए गए हब में इन्हें रहने के लिए आवास भी मुहैया कराया जाएगा. इस अभियान का परिणाम है कि आज जो नक्सली 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन नक्सल संगठन में रहकर काले झंडे दिखाते थे वह स्वतंत्रता दिवस के दिन आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़कर स्वतंत्रता दिवस में तिरंगा फहराएंगे.