दंतेवाड़ा : जिले के गीदम ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक शाला कोरलापाल के मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया., जिसमें 4 से 5 ग्रामीणों घायल हो गए. सभी घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी देते हुए पीठासीन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र के पास एक पेड़ है, जिसमें मधुमक्खियों का छत्ता है. मतदान करने पहुंचे मतदाताओं के शोरगुल के कारण मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. घटना के बाद मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर बैठाया गया. साथ ही घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए गीदम अस्पताल भेजा गया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को पहला चरण था, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.