दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने शनिवार को जिला संयुक्त कार्यालय के सभागृह में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. कमिश्नर ने बैठक में अधिकारियों के विभागों की समीक्षा की.
सामुदायिक बागवानी को बढ़ावा
बैठक में कमिश्नर ने सरकारी जमीन के कब्जे को रोककर उस जगह पर सामुदायिक खेती, सामुदायिक बागवानी और सामुदायिक उपयोग के लिए मनरेगा के जरिए BPL, भूमिहीन, नक्सली पीड़ित और आत्मसमर्पित नक्सलियों जैसे जरुरतमंद लोगों से जैविक खेती, फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मछली उत्पादन, डेयरी विकास, कुक्कुट पालन, रेशम उत्पादन जैसे कार्यों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए.
मनेंद्रगढ़: जलसंकट को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने ली बैठक
मॉडल हाट बाजार बनाने के निर्देश
कमिश्नर ने बैठक में जिले के सभी कार्यालयों को स्मार्ट कार्यालय में बदलने के भी निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने कार्यालय प्रबंधन के जरिए सभी की क्षमता और कार्यप्रणाली का भी आंकलन करने को कहा है. इसके साथ ही सभी हाट बाजार को मॉडल हाट-बाजार में बदलकर बाजार में शेड, चबूतरा, पेय जल, पार्किंग, कोल्ड स्टोरेज, वन धन केन्द्र, जैसी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है.
चौपाल लगाकर समस्या निराकरण करने के निर्देश
कमिश्नर ने सभी हाट-बाजार में बाजार चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनकर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को दौरा कर लोगों की समस्याओं और गांव के विकास दोनों की जानकारी लेने और नए-नए प्रयोग करने को कहा है. इसके अलावा सभी जगह रोजगार, स्वरोजगार, पोषण, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, पेयजल, सड़क, मोबाइल कनेक्टिविटी, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और शासन की सभी योजनाओं का फायदा और अन्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.