दंतेवाड़ाः जिले के किरन्दुल थाना अंतर्गत चोलनार गांव के समीप सात अगस्त को पत्रकार अब्दुल हमीद सिद्दिकी के बड़े भाई अब्दुल कय्यूब सिद्दिकी पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. घटना को 17 दिन बीत चुके हैं. बावजूद मामले में आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी. मामला पत्रकार के परिजन से जुड़ा होने की वजह से काफी संवेदनशील बन चुका है.
पीड़ित परिवार और दूसरे लोगों ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए विशेष टीम गठित करके जांच की मांग की है ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हो सके. मामले को लेकर पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को ज्ञापन सौंपा.
रायगढ़ में स्कूल कैंपस के अंदर छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
अब मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारीः
दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष बप्पी राय ने बताया कि पत्रकार के भाई के उपर हमले को 17 दिन हो चुके हैं. अब तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया. इसकी गंभीरता को देखते हुए हमने पुलिस अधीक्षक को विशेष टीम की गठन के लिए ज्ञापन सौंपा है, ताकि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके. 10 सदस्यीय टीम के साथ हम मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकारों की सुरक्षा में कानून बनाने को लेकर मांग की जाएगी.